एक फिल्म दो ट्रेलर: बॉलीवुड में मशहूर हो रहा है फिल्मों के प्रमोशन का ये नया फंडा

बॉलीवुड फिल्मों ने बहुत लंबा सफर तय किया है. ब्लैक एंड व्हाइट और म्यूट फिल्मों से शुरुआत कर आज सिनेमा उस स्टेज पर हैं जहां फिल्मों में वर्ल्ड लेवल की टेक्निक और एक्शन यूज किया जा रहा है. जहां फिल्में बनाने का बजट पहले से कई गुना बढ़ गया है वहीं फिल्मों के प्रमोशन का तरीका भी वक्त से साथ बदल गया है.

Advertisement
मिशन मंगल की टीम मिशन मंगल की टीम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

बॉलीवुड फिल्मों ने बहुत लंबा सफर तय किया है. ब्लैक एंड व्हाइट और म्यूट फिल्मों से शुरुआत कर आज सिनेमा उस स्टेज पर हैं जहां फिल्मों में वर्ल्ड लेवल की टेक्निक और एक्शन यूज किया जा रहा है. जहां फिल्में बनाने का बजट पहले से कई गुना बढ़ गया है वहीं फिल्मों के प्रमोशन का तरीका भी वक्त से साथ बदल गया है.

Advertisement

पांच साल पहले तक टीजर्स जहां एकदम नई चीज थे वहीं अब ये एक सेट पैटर्न में बदल चुके हैं. किसी भी फिल्म के रिलीज होने से पहले उसका टीजर रिलीज किया जाता है, फिर ट्रेलर आता है और अंत में गानों के बाद फिल्म रिलीज की जाती है. लेकिन अब बॉलीवुड एकदम नए फॉर्मेट को अपना रहा है और ये फॉरमेट है 2 ट्रेलर रिलीज किए जाने का फॉरमेट.

छिछोरे, सोनचिड़िया, मिशन मंगल और खानदानी शफाखाना जैसी फिल्मों के मेकर्स ने फिल्मों के दो-दो ट्रेलर रिलीज किए हैं. कई लोगों को सुनने में ये थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन बता दें कि ये फॉर्मेट हॉलीवुड में पहले से इस्तेमाल हो रहा है. फिल्म मिशन मंगल के निर्देशक जगन शक्ति ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, "पहला ट्रेलर आपको फिल्म का कॉन्सेप्ट बताता है और दूसरा इसके किरदारों के बारे में."

Advertisement

जगन ने कहा, "कई बार आप एक ट्रेलर में दोनों चीजें नहीं कर पाते हैं. जब एक साइंस फिल्म की बात होती है तो आप सिर्फ साइंस ही नहीं बताना चाहते आप ह्यूमर भी बताना चाहते हैं. ये फिल्म की रिलीज डेट आने तक बज बनाए रखने में भी मदद करता है."

रिपोर्ट्स के मुताबिक भूषण कुमार का मानना है कि ये थोड़ा सब्जैक्टिव मामला है. निर्भर करता है कि कंटेंट किस तरह का है और उसे प्रमोट करने के लिए कौन सा तरीका बेहतर होगा.

उदाहरण के लिए उन्होंने ऐ दिल है मुश्किल का नाम लिया. भूषण ने बताया कि उस फिल्म का प्रमोशन म्यूजिकल टीजर से शुरू हुआ था. इसके बाद टीजर रिलीज किया गया, फिर ट्रेलर आया और फिर गाने.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement