मेरा नाम जोकर के आर्टिस्ट नत्थू दादा का निधन, 100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

फिल्म मेरा नाम जोकर में राज कपूर ने एक जोकर का रोल प्ले किया था. इस मल्टीस्टारर फिल्म में बौने आर्टिस्ट का रोल प्ले करने वाले एक्टर नत्थू दादा का निधन हो गया है.

Advertisement
मेरा नाम जोकर मूवी से स्टिल मेरा नाम जोकर मूवी से स्टिल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

साल 1970 में बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर ने मेरा नाम जोकर मूवी बनाई थी. उन्होंने फिल्म का निर्माण किया था और वे फिल्म के लीडिंग एक्टर भी थे. ये फिल्म राज कपूर के करियर की अहम फिल्मों में गिनी जाती है. फिल्म में राज कपूर ने एक जोकर का रोल प्ले किया था. इस मल्टीस्टारर फिल्म में बौने आर्टिस्ट का रोल प्ले करने वाले एक्टर नत्थू दादा का निधन हो गया है.

Advertisement

नत्थू दादा ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के रामपुर गांव में आखिरी सांस ली. वे 70 साल के थे और लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. वे मुफलिसी का जीवन जी रहे थे. बता दें कि नत्थू दादा ने 100 से भी अधिक फिल्मों में अभिनय किया और वे करीब 2 दशक तक सिनेमा से जुड़े रहे. उन्होंने राज कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, राजकुमार, प्रेमनाथ, दारा सिंह, अमजद खान समेत कई सारे कलाकारों के साथ काम किया.

मेरा नाम जोकर की बात करें तो ये फिल्म 18 दिसंबर, 1970 को रिलीज हुई थी. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसमें राज कपूर के अलावा ऋषि कपूर, धर्मेंद्र, मनोज कुमार, राजेंद्र कुमार, सिमी ग्रेवाल, दारा सिंह, पद्मिनी, ओम प्रकाश और राजेंद्र नाथ जैसे कलाकार शामिल थे. ऋषि कपूर ने तो इस फिल्म से ही अपने करियर की शुरुआत की थी. ये फिल्म बॉलीवुड की उन चुनिंदा फिल्मों में शामिल है जिसमें 2 इंटरवल्स हुए थे.

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी मेरा नाम जोकर

फिल्म के प्रोडक्शन में काफी पैसा खर्च हुआ था और काफी समय भी लगा था. मगर मेरा नाम जोकर को दर्शकों द्वारा नकार दिया गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. कहा जाता है कि इसका असर राज कपूर के करियर पर भी खूब पड़ा था. भले ही नत्थू दादा जैसे कलाकार इंडस्ट्री में इतने समय तक काम करने के बाद भी गुमनामी में रहे हों मगर उनके द्वारा किए गए काम को कभी भुलाया नहीं जा सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement