सिंगर-म्यूजिक कंपोजर मीत ब्रदर्स के पिता का दिल का दौरा पड़ने से निधन

कई साल पहले मीत ब्रदर्स ने अंजन भट्टाचार्य के साथ मिलकर मीत ब्रोज अंजन नाम से काम शुरू किया था. लेकिन बाद में ये तीनों अलग हो गए और फिर हरदीप-मनमीत ने अपना खुद का म्यूजिक स्टूडियो शुरू किया.

Advertisement
मीत ब्रदर्स मीत ब्रदर्स

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST

बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक कंपोजर मीत ब्रदर्स के पिता एस. गुलजार सिंह चंद्रोके का निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और बुधवार शाम उन्होंने आखिरी सांस ली. बुधवार शाम 8 बजे उन्हें कार्डिएक अरेस्ट आया और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

गुलजार सिंह चंद्रोके का शरीर रिपोर्ट लिखे जाने तक कोकिलाबेन अस्पताल में था और उनके परिवार के सदस्य व करीबी रिश्तेदार यहां पहुंच रहे हैं. मीत ब्रदर्स के पिता का अंतिम संस्कार ओशिवारा क्रिमेशन सेंटर में किया जाएगा. गुरुवार को उनकी अंतिम यात्रा यहीं से शुरू होगी.

Advertisement

मीत ब्रदर्स ने अपने करियर की शुरुआत बतौर म्यूजिक डायरेक्टर की थी और बाद में वह धीरे-धीरे सिंगिंग के क्षेत्र में भी उतर गए. उनके वास्तविक नाम मनमीत और हरमीत सिंह हैं. कई साल पहले उन्होंने अंजन भट्टाचार्य के साथ मिलकर मीत ब्रोज अंजन नाम से काम शुरू किया था. लेकिन बाद में ये तीनों अलग हो गए और फिर हरदीप-मनमीत ने अपना खुद का म्यूजिक स्टूडियो शुरू किया.

यौन उत्पीड़न मामले में गणेश आचार्य पर केस दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच

कोर्ट के आदेश के बाद भी नष्ट नहीं हुई ये फिल्म, 60 साल बाद मिली रील

मीत ब्रदर्स ने दिए हैं ये हिट गाने

इस स्टूडियो का नाम उन्होंने मीत ब्रदर्स रखा. मीत ब्रदर्स की जोड़ी अब तक बेबी डॉल, पिंक लिप्स, हैंगओवर, पार्टी तो बनती है और चिट्टियां कलाइयां जैसे तमाम ब्लॉकबस्टर हिट गाने दे चुकी है. दोनों की निजी जिंदगी की बात करें तो मनमीत ने साल 2002 में टीवी एक्ट्रेस करिश्मा मोदी से शादी की थी. वहीं हरमीत सिंह शेफाली जरीवाला के साथ फेरे ले चुके हैं. हालांकि साल 2009 में दोनों अलग हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement