घर में मृत पाई गईं मलयालम फिल्म निर्देशक नायना सूर्यन

मशहूर मलयालम फिल्ममेकर नायना सूर्यन तिरुवंतपुरम स्थित उनके अपार्टमेंट में मृत पाई गईं. इसी शनिवार को नायना का 29वां जन्मदिन था.

Advertisement
Nayana Sooryan Nayana Sooryan

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST

मशहूर मलयालम फिल्ममेकर नायना सूर्यन तिरुवंतपुरम स्थित उनके अपार्टमेंट में मृत पाई गईं. इसी शनिवार को नायना का 29वां जन्मदिन था. उनकी मां करुंगापाली में रहती हैं. मां ने जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए नायना को कॉल किया लेकिन बेटी ने फोन नहीं उठाया. परेशान होकर मां ने उसके दोस्तों को फोन किया. लेकिन पता चला कि दोस्तों को भी नायना के बारे में कोई खोज खबर नहीं थी.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक परेशान होकर मां और दोस्त नायना के फ्लैट पर पहुंचे और डुप्लीकेट चाभी से फ्लैट का दरवाजा खोला गया. अंदर से बंद बेडरूम का दरवाजा तोड़ा गया जहां नायना बेसुध अवस्था में पड़ी हुई थीं. उन्हें जल्दी से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्डरों ने नायना को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के अनुमान के मुताबिक नायना की मौत रविवार सुबह हुई थी.

नायना का ब्लड शुगर लेवल काफी कम था जिसे डॉक्टरों ने उनकी मौत की संभावित वजहों में से एक बताया है. खबरों की मानें तो पिछले महीने राजेंद्रन के गुजर जाने के बाद से नायना बहुत ज्यादा निराश थीं. उनके निधन से वह बहुत ज्यादा दुखी थीं और ठीक से खाना नहीं खा रही थीं. कयास लगाए जा रहे हैं कि ऐसा करने के चलते ही उनका ब्लड शुगर लेवल काफी नीचे चला गया होगा.

Advertisement

नायना ने Pakshikalude Manam नामक फिल्म का निर्देशन किया था. यह फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement