मशहूर मलयालम फिल्ममेकर नायना सूर्यन तिरुवंतपुरम स्थित उनके अपार्टमेंट में मृत पाई गईं. इसी शनिवार को नायना का 29वां जन्मदिन था. उनकी मां करुंगापाली में रहती हैं. मां ने जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए नायना को कॉल किया लेकिन बेटी ने फोन नहीं उठाया. परेशान होकर मां ने उसके दोस्तों को फोन किया. लेकिन पता चला कि दोस्तों को भी नायना के बारे में कोई खोज खबर नहीं थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक परेशान होकर मां और दोस्त नायना के फ्लैट पर पहुंचे और डुप्लीकेट चाभी से फ्लैट का दरवाजा खोला गया. अंदर से बंद बेडरूम का दरवाजा तोड़ा गया जहां नायना बेसुध अवस्था में पड़ी हुई थीं. उन्हें जल्दी से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्डरों ने नायना को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के अनुमान के मुताबिक नायना की मौत रविवार सुबह हुई थी.
नायना का ब्लड शुगर लेवल काफी कम था जिसे डॉक्टरों ने उनकी मौत की संभावित वजहों में से एक बताया है. खबरों की मानें तो पिछले महीने राजेंद्रन के गुजर जाने के बाद से नायना बहुत ज्यादा निराश थीं. उनके निधन से वह बहुत ज्यादा दुखी थीं और ठीक से खाना नहीं खा रही थीं. कयास लगाए जा रहे हैं कि ऐसा करने के चलते ही उनका ब्लड शुगर लेवल काफी नीचे चला गया होगा.
नायना ने Pakshikalude Manam नामक फिल्म का निर्देशन किया था. यह फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी.
aajtak.in