मलाइका ने शेयर किया वेडिंग म्यूजिक वीडियो, लगने लगे कयास

Malaika Arora shared her first music video मलाइका अरोड़ा ने 90 के दशक का एक वेडिंग म्यूजिक वीडियो शेयर किया है. ये मलाइका के मॉडलिंग के दिनों का है. छैया छैया सॉन्ग से लोकप्रिय होने वालीं मलाइका ने इंस्टाग्राम पर पंजाबी गाने 'गुड़ नाल इश्क मीठा' सॉन्ग को शेयर किया.

Advertisement
मलाइका अरोड़ा मलाइका अरोड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

मलाइका अरोड़ा अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी योगा स्किल्स और फोटोशूट तस्वीरों को पोस्ट करती हैं. अपनी फिटनेस को लेकर बेहद गंभीर मलाइका कुछ समय पहले इंडिया गॉट टैलेंट के शो में करण जौहर और किरण खेर के साथ जज के तौर पर नज़र आई थीं. अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहने वालीं मलाइका ने हाल ही में एक वेडिंग वीडियो पोस्ट किया है. जिससे उनके स्टेट ऑफ माइंड के बारे में कयास लगाए जाने लगे हैं.

Advertisement

ये वीडियो मलाइका के मॉडलिंग के दिनों का है. 90 के दशक में छैया छैया सॉन्ग से रातोंरात चर्चा में आने वालीं मलाइका ने इंस्टाग्राम पर लोकप्रिय पंजाबी गाने 'गुड़ नाल इश्क मीठा' सॉन्ग को शेयर किया. इंस्टाग्राम पर इस सॉन्ग को शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन दिया - 'ये मेरे करियर का पहला वीडियो था और वाकई ये एक बेहद शानदार गाना है.'

90 के दशक में बल्ली सागू और मल्कित सिंह का ये गाना काफी लोकप्रिय था और इस गाने के साथ ही मलाइका अरोड़ा और जस अरोड़ा ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. 

एक्टर पुलकित सम्राट ने भी इस वीडियो पर कमेंट किया. गौरतलब है कि नए साल के अवसर पर मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर हाथ में हाथ डाले साथ नज़र आए थे. कई महीनों तक अपने रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी साधने वाले अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने दिसंबर 2018 में साथ पब्लिक अपीयरेंस दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement