बारगेनिंग स्क‍िल्स पर मलाइका ने खोला राज, बेटे के बर्थडे कोर्ड‍िनेटर से किया था मोल-भाव

मलाइका अरोड़ा अपने लुक्स और फिटनेस की वजह से छाई रहती हैं. लेकिन इस बार मलाइका अपनी बारगेनिंग स्क‍िल्स की वजह से चर्चा का विषय बनी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इस स्क‍िल का खुलासा किया है.

Advertisement
बेटे अरहान और बहन अमृता अरोड़ा के साथ मलाइका अरोड़ा बेटे अरहान और बहन अमृता अरोड़ा के साथ मलाइका अरोड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

मलाइका अरोड़ा अपने लुक्स और फिटनेस की वजह से छाई रहती हैं. लेकिन इस बार मलाइका अपनी बारगेनिंग (मोल-भाव करने के हुनर) स्क‍िल की वजह से चर्चा का विषय बनी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इस स्क‍िल का खुलासा किया है.

रविवार को शो में करिश्मा कपूर के साथ पहुंचीं मलाइका ने जमकर मस्ती की. इस दौरान तीनों ने खूब मस्ती-मजाक किए और ऑडियंस के साथ जमकर ठहाके लगाए. इसी बीच मनीष ने मलाइका से उनके बारगेनिंग स्क‍िल्स के बारे में पूछा. अपने इस टैलेंट के बारे में बताते हुए मलाइका ने कहा, 'हां मैं वेंडर्स के साथ बारगेनिंग करती हूं. दो दिन पहले अपने बच्चों के बर्थडे कोर्ड‍िनेटर के साथ भी मैंने मोल-भाव किए. मैं पैसों की कीमत जानती हूं और इसलिए बड़ा डिस्काउंट मांगा.'

Advertisement

बहन अमृता और करीना के साथ ऐसी है बॉन्ड‍िंग

इस बात के अलावा शो में मलाइका ने करिश्मा के साथ अपनी बॉन्ड‍िंग पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि मलाइका-करिश्मा, अमृता और करीना चारों बहुत अच्छे दोस्त हैं. चारों एक दूसरे से काफी अच्छी बॉन्ड‍िंग शेयर करते हैं.

मालूम हो कि कुछ महीनों पहले, मूवीज मस्ती विद मनीष पॉल शो लॉन्च हुआ है. शो में अब तक अजय देवगन, काजोल, राजकुमार राव, नोरा फतेही समेत कई सेलिब्रिटीज आ चुके हैं.

हाल ही में मलाइका ने नेहा धूपिया के चैट शो में अपने लव लाइफ से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया था. उन्होंने अपनी ड्रीम वेडिंग से लेकर वेडिंग ड्रेस और अर्जुन की स्ट्रेंथ-वीकनेस आदि कई मजेदार बातों पर चर्चा की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement