एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर अपनी हर ट्रिप, जिम लुक और इवेंट की तस्वीरें शेयर करती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अमृतसर ट्रिप पर हैं. अमृतसर में वो गोल्डन टेंपल पहुंचीं. मलाइका ने गोल्डन टेंपल की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
गोल्डन टेंपल की तस्वीरों में मलाइका अरोड़ा का अलग ही अवतार देखने को मिला. वो पिंक कलर के सूट में दिखी. सिर पर पल्लू रखे मलाइका काफी खूबसूरत लग रही हैं. तस्वीर में मलाइका ने हाथ जोड़े हुए हैं. इसके अलावा मलाइका ने फ्रेंड्स संग भी कई तस्वीरें शेयर की हैं. फोटो शेयर करते हुए मलाइका ने कैप्शन में लिखा- #Amritsar #goldentemple🙏 #waheguru🙏 #blessingstoalld. मलाइका की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
बीते दिनों मलाइका अरोड़ा ने अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. मुंबई में उन्होंने अपने फ्रेंड को बर्थडे की पार्टी दी. सोशल मीडिया पर पार्टी तस्वीरें और वीडियोज खूब वायरल हुए.
क्या है अर्जुन कपूर की कमजोरी?
पर्सनल लाइफ में मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर संग रिलेशनशिप में हैं. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर की कमजोरी का खुलासा किया. नेहा धूपिया के चैट शो में मलाइका ने बताया कि अर्जुन रिलेशन हो या काम, सभी चीजों को अच्छे से संभाल लेते हैं लेकिन पैसों को संभालने के मामले में वो कमजोर हैं.
aajtak.in