Wendell Rodricks Death: फैशन इंडस्ट्री का जाना माना नाम रहे डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स ने 59 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. खबर है कि वेंडेल ने अपने गोवा वाले घर में हार्ट अटैक की वजह से दम तोड़ दिया. ऐसे में उनके फैंस सहित बॉलीवुड के कई स्टार्स ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए दुख जताया. मॉडलिंग और फिल्म की दुनिया के कई नए-पुराने स्टार्स ने अपने और वेंडेल के रिश्ते के बारे बात करते हुए पोस्ट शेयर किए.
सेलेब्स ने वेंडेल के निधन पर जताया शोक
इसमें अनुष्का शर्मा, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन रामपाल, नेहा धूपिया, सोफी चौधरी, डायना पेंटी, ईशा गुप्ता सहित अन्य शामिल हैं. मलाइका अरोड़ा के करियर को बनाने में वेंडेल रॉड्रिक्स का बड़ा हाथ था. ऐसे में अपने दोस्त के जाने पर मलाइका ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ काम करते हुए एक फोटो शेयर की. इस फोटो को शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा, 'फैशन के मास्टर.. भगवान तुम्हें शांति दे हमारे प्यारे वेंडेल... मैं पहले बैठकर खूब रोई और फिर अकेले में बैठकर तुम्हारे साथ बिताए पल और यादों को सोचकर खूब हंसीं...
वहीं एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी वेंडेल संग बीते दिनों की यादें ताजा कीं जब उन्होंने वेंडेल के लिए पहली बार रैंप वॉक की थी. अनुष्का ने लिखा, 'मैं न्यूजीलैंड में वेंडेल के जाने की खबर के साथ उठी. वो फैशन के सबसे आइकॉनिक और असली डिजाइनर में से एक थे और LGBT राइट्स के चैंपियन थे. उन्होंने मुझे मुंबई में अपने फैशन वीक की शो स्टॉपर बनने का मौका दिया था. उन्हीं के कारण मुझे मात्र 18 साल की उम्र में बैंगलोर से मुंबई आकर मॉडलिंग करने का आत्मविश्वास मिला था. भगवान तुम्हारी आत्मा को शान्ति दे वेंडेल.'
इरफान के इमोशनल वीडियो पर वरुण और ऋतिक बोले- आपका इंतजार कर रहे हैं
प्रियंका से ऐश्वर्या तक की ड्रेस पर रॉड्रिक्स ने उठाए थे सवाल, यूं रहे विवादों में
अनुष्का और मलाइका के अलावा डायना पेंटी और अर्जुन रामपाल संग अन्य स्टार्स ने वेंडेल के बारे में क्या कहा, पढ़िए:
बॉलीवुड के साथ-साथ फैशन इंडस्ट्री के डिजाइनर भी वेंडेल के जाने से शॉक में हैं. इसके अलावा उनके फैंस को भी इस खबर से झटका लगा है.
aajtak.in