मुझ पर भंसाली की भांजी होने के टैग को बरकरार रखने का है दबाव: शर्मिन सहगल

शर्मिन सहगल ने कहा कि वह जानती हैं कि उनसे काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने आगे कहा,  मुझे लगता है कि मुझ पर किसी भी चीज से ज्यादा संजय लीला भंसाली की भांजी के टैग को बरकरार रखने का प्रेशर है.

Advertisement
संजय लीला भंसाली और शर्मिन सहगल संजय लीला भंसाली और शर्मिन सहगल

aajtak.in

  • ,
  • 05 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST

डायरेक्टर-प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली की फिल्म मलाल रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म से भंसाली की भांजी शर्मिन सहगल ने डेब्यू किया है. इस फिल्म से जावेद जाफरी बेटे मिजान जाफरी ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है. शर्मिन कहा कि वह जानती हैं कि उनसे काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने आगे कहा, हा बिलकुल, तनाव है. मुझे लगता है कि मुझ पर संजय लीला भंसाली की भांजी के टैग को बरकरार रखने का प्रेशर है.

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस के साथ इंटरव्यू के दौरान शर्मिन ने कहा कि उन्होंने फिल्ममेकिंग की प्रक्रिया बाजीराव मस्तानी को असिस्ट करने के दौरान सीखी थी. उन्होंने कहा, ''जब मैं 4 साल की थी तब मैं संजय सर के सेट पर जाती थी और कहती कि मैं ऐश्वर्या राय की गोद में बैठना चाहती हूं. अब जब मैंने उनके साथ बाजीराव मस्तानी में काम किया तब मैंने समझा कि वह कितने महान इंसान हैं और उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपना कितना योगदान दिया है.''

भले ही संजय लीला भंसाली, शर्मिन के रिश्ते में अंकल लगते है इसके बावजूद वह उन्हें सर कहकर बुलाती है. शर्मिन ने बताया, ''मैं उन्हें संजय सर कहती हूं क्योंकि मुझे लगता है कि वह सम्मान के हकदार हैं. मेरे लिए वह सर बन गए थे जब मैंने 17 साल की उम्र में उनकी फिल्म देवदास देखी थी. मैंने मन ही मन सोचा कि ये किस तरह के इंसान हैं? वह बहुत ही प्रतिभाशाली है. मैं खुद को सौभाग्यशाली महसूस करती हूं कि मैं उनसे जुड़ी हुई हूं और उन्होंने मुझे खुद को अपनी  क्षमताओं को साबित करने का मौका दिया.''

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement