क्या मधुर भंडारकर बनाने जा रहे हैं 'मैं भी चौकीदार' टाइटल से फिल्म?

फिल्ममेकर-डायरेक्टर मधुर भंडारकर रियलिस्टिक फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं. उन्होंने चांदनी बार, पेज 3, फैशन और हीरोइन जैसी फिल्मों से ग्लैमर इंडस्ट्री के कई अनजान पहलुओं से लोगों को रूबरू कराया है. यह चर्चा है कि मधुर भंडारकर मैं भी चौकीदार टाइटल से फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं. आइए जानते हैं चर्चाओं में कितनी सच्चाई है.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मधुर भंडारकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मधुर भंडारकर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

फिल्ममेकर-डायरेक्टर मधुर भंडारकर रियलिस्टिक फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं. उन्होंने चांदनी बार, पेज 3, फैशन और हीरोइन जैसी फिल्मों से ग्लैमर इंडस्ट्री के कई अनजान पहलुओं से लोगों को रूबरू कराया है. अब चर्चा है कि मधुर भंडारकर "मैं भी चौकीदार" टाइटल से फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि मधुर भंडारकर के प्रवक्ता ने इसे महज अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है.

Advertisement

हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने कैंपेन में "मैं भी चौकीदार" टैगलाइन का इस्तेमाल किया था. यहां तक कि पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट के आगे चौकीदार शब्द जोड़ लिया था.

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि मधुर भंडारकर बीजेपी की इसी टैगलाइन पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. उन्होंने इसके राइट्स खरीद लिए हैं और फिल्म की कहानी पर काम भी शुरू हो चुका है. लेकिन ऐसी खबरों के सामने आने के बाद मधुर भंडारकर के प्रवक्ता ने इसे खारिज किया है. प्रवक्ता ने पिंकविला से कहा, "मधुर इस तरह की कोई फिल्म नहीं बना रहे हैं. इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं हैं. लोगों से अपील है कि इस तरह की अफवाहों को फैलाने से पहले सच्चाई जान लेनी चाहिए.''

Advertisement

बताते चलें कि इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया था कि मधुर भंडारकर अब बॉलीवुड की स्टार वाइव्स को लेकर एक मूवी बनाने की प्लानिंग में हैं जो कि गौरी खान, मीरा राजपूत और ट्विंकल खन्ना जैसी फेमस सितारों की पत्नियों पर आधारित होगी. बताया गया था कि मधुर ने फिल्म की स्क्रिप्ट पर भी काम कर रहे हैं. फिल्म का नाम 'बॉलीवुड वाइव्स' होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement