अपनी तमिल फिल्म 'विक्रम वेदा' के बाद अब आर माधवन अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'ब्रीथ' में अभिनय करते नजर आएंगे. आर माधवन ने इसमें अपनी तमाम फिल्मी किरदारों की छवि से विपरीत रोल प्ले किया है. इसमें वो अपने बीमार बच्चे को बचाने के लिए मर्डर करते नजर आएंगे.
दरअसल, इस वेब सीरीज में उनके बच्चे के फेफड़े खराब हो गए हैं. वो अपने बच्चे के मोह में आ उसे बचाने के चक्कर में खूंखार रूप धारण कर लेते हैं और एबी निगेटिव ऑर्गेन डोनर्स का कत्ल करते हैं.
इसमें अमित साध भी हैं. अमित के किरदार का नाम कबीर सावंत है और वो पुलिस की भूमिका में हैं. उन्हें कातिल का पता लगाना होता है.
फन्ने खां के लिए माधवन ने की चौंकाने वाली डिमांड... मेकर्स ने दिखाया बाहर का रास्ता
अमित के किरदार के बारे में अगर बात की जाए तो उनका जीवन मायूसियों से भरा रहता है. उनकी बच्ची मर चुकी है और उनकी पत्नी उन्हें छोड़ चुकी है. इस नशे में वो बहुत दारू पीते हैं. पर उनकी एक खास बात है, अपनी ऐसी हालत के बावजूद भी वो बहुत समझदारी से अपने बॉस को बेवकूफ बना सकते हैं और ऐन मौकों पर उचित निर्णय लेने से नहीं चूकते.
कुल मिला के ये वेब सीरीज अपने बेटे को बचाने को लेकर एक पिता के सनकपन की कहानी है. किस तरह मजबूरी और बेबसी के जद में आ एक पिता मानव जीवन की सभी भावनाएं दरकिनार कर जानवरों की तरह बर्ताव करने लगता है. वेब सीरीज में उनका नाम डैनी मैस्करेन्हास है और वो पेशे से एक फुटबॉल कोच हैं.
मुंबई बारिश: अनुपम खेर के बाद अब आर माधवन की कार भी फंसी, VIDEO
बता दें कि इस वेब सीरीज का निर्देशन मयंक शर्मा ने किया है. फिल्म लगभग 40 मिनट की है. ये फिल्म 26 जनवारी को अमेजन प्राइम पर दिखाई जाएगी.
हंसा कोरंगा