भारतीय सिनेमा के लिए साल 2018 शानदार रहा. बॉक्स ऑफिस के लिहाज से कई सारी फिल्मों ने रिकॉर्ड बनाए. हर जॉनर की फिल्मों का दर्शकों ने स्वागत किया. साउथ की फिल्मों ने भी देश और दुनिया भर में खूब कमाई की. साल के जाते-जाते भी ये सिलसिला जारी है. जीरो और KGF के साथ धनुष की फिल्म मारी 2 भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है.
अपने रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 4.5 करोड़ की कमाई की. इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन मोमेंटम बरकरार रखते हुए 4 करोड़ रुपए कमाए. बड़े बजट की फिल्मों के साथ ये फिल्म रिलीज हुई है. उसके बावजूद इसकी कमाई को अच्छा माना जा रहा है. मगर इसी के साथ अगर फिल्म के कमाई की तुलना इसके पहले पार्ट से की जाए तो फिल्म वैसा प्रदर्शन दोहराने में नाकाम साबित हुई है.
कई सारे फिल्म विशेषज्ञों ने पहले ही आगाह किया था कि इस फिल्म को बड़ी फिल्मों के रिलीज के साथ न लाया जाए. अब इसका नुकसान फिल्म को भुगतना पड़ रहा है. बता दें कि फिल्म का पहला पार्ट साल 2015 में रिलीज हुआ था. फिल्म ने पहले दिन 20.1 करोड़ की दमदार कमाई की थी. इसी के साथ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे कलेक्शन के लिहाज से धनुष के करियर की सबसे सफल फिल्म साबित हुई थी.
बॉक्स ऑफिस पर इसके अलावा शाहरुख की फिल्म जीरो लगी है. फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरने में नाकाम रही है. वहीं कन्नड़ सिनेमा के इतिहास की बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जा रही फिल्म KGF को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता है. फिल्म को पसंद किया जा रहा है.
aajtak.in