तीसरे दिन लुका छुपी की कमाई में बढ़ोतरी, तोड़ेगी रिकॉर्ड

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म लुका छिपी बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस कर रही है. फिल्म 1 मार्च को सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म सोनचिड़िया के साथ रिलीज हुई.

Advertisement
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन कार्तिक आर्यन और कृति सेनन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म लुका छिपी बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस कर रही है. फिल्म 1 मार्च को सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म सोनचिड़िया के साथ रिलीज हुई. लुका छिपी का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस बिजनेस 8 करोड़ 1 लाख रुपये रहा और दूसरे दिन इसने 10 करोड़ 8 लाख रुपये कमाए. फिल्म की कमाई के आंकड़े ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से जारी किए हैं.

Advertisement

फिल्म के तीसरे दिन के बिजनेस की बात करें उससे पहले आपको बता दें कि फिल्म ईवनिंग और नाइट शोज में ज्यादा बेहतर कमाई कर रही है. आंकड़ों के मुताबिक फिल्म की टिकट ऑक्यूपेंसी दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू जैसे शहरों में ज्यादा है. विशेषज्ञों द्वारा लगाए गए कयासों से मुताबिक फिल्म फिल्म की तीसरे दिन की कमाई पिछले दो दिनों के आंकड़ों से बेहतर रहेगी.

फिल्म तीसरे दिन 12 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है. यदि ऐसा होता है तो फिल्म का कुल बिजनेस 30 करोड़ 9 लाख रुपये हो जाएगा. फिलहाल फिल्म के दो दिन के कुल बिजनेस की बात करें तो इसने 18 करोड़ 9 लाख रुपये का बिजनेस कर लिया है. आंकड़ों की मुताबिक लुका छिपी कार्तिक आर्यन की अब तक की सबसे तेज ओपनिंग करने वाली फिल्म है.कार्तिक ने तोड़े खुद के बनाए रिकॉर्ड:

इस फिल्म ने प्यार का पंचनामा 2 (6.80 करोड़), सोनू के टीटू की स्वीटी (6.42 करोड़) और प्यार का पंचनामा 1 जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कार्तिक आर्यन स्टारर इस फिल्म की कहानी लिव इन रिलेशनशिप में रहने का फैसला लेने वाले एक कपल के बारे में है जो कि शुरू में खुद को शादीशुदा दिखा कर फंस जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement