नीतू कपूर ने किया बेटी रिद्धिमा का हेयरकट, कुछ ऐसा है न्यू लुक

लॉकडाउन के बीच घर में ही हेयरकट करने का एक नया ट्रेंड चल पड़ा है.अब कपूर परिवार ने भी इस नए ट्रेंड को फॉलो किया है. नीतू कपूर अपनी बेटी रिद्धिमा की हेयर स्टाइलिस्ट बन गई हैं. उन्होंने खुद ही रिद्धिमा का हेयरकट कर दिया है.

Advertisement
नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2020,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

लॉकडाउन के बीच घर में ही हेयरकट करने का एक नया ट्रेंड चल पड़ा है. हर कोई खुद घर पर ही अपने बालों के साथ एक्सपेरिमेंट करता दिख रहा है. इस ट्रेंड का सबसे ज्यादा असर पड़ा है बॉलीवुड सेलेब्स पर जो लगातार अपने हेयर लुक को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

नीतू कपूर ने किया रिद्धिमा का हेयरकट

Advertisement

अब कपूर परिवार ने भी इस नए ट्रेंड को फॉलो किया है. नीतू कपूर अपनी बेटी रिद्धिमा की हेयर स्टाइलिस्ट बन गई हैं. उन्होंने खुद ही रिद्धिमा का हेयरकट कर दिया है. रिद्धिमा ने इंस्टा स्टोरी पर अपना नया लुक शेयर भी किया है जो इस समय वायरल है. अपने न्यू लुक से वो भी खासा खुश नजर आ रही हैं. अपने नए लुक को शेयर करते हुए रिद्धिमा लिखती हैं- जब आपकी मां हेयकट में एक्सपर्ट होती हैं. उन्होंने अपने इस नए लुक के लिए मां को शुक्रिया भी बोला है.

एक फ्रेम में साथ नजर आए महाभारत के कृष्ण, अर्जुन और अभिमन्यु, देखें फोटो

जब शाहरुख ने रिजेक्ट किया शो, नाराज डायरेक्टर ने कहा था- कुछ नहीं होगा इसका

आलिया का न्यू लुक

वैसे बता दें कि इससे पहले आलिया भट्ट ने भी अपना हेयरकट करवाया था. ऐसी खबरे रही थीं कि आलिया को नया लुक उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर ने ही दिया था. आलिया के नए लुक को फैंस ने काफी पसंद किया था. खुद आलिया भी अपने नए लुक को शेयर करते वक्त उत्साहित नजर आ रही थीं.

Advertisement

बता दें कि बॉलीवुड में घर पर ही हेयरकट करने का ट्रेडं अनुष्का शर्मा ने शुरू किया था. उन्होंने अपने पति विराट कोहली का हेयरकट किया था. इसके बाद ये ट्रेंड इतना बड़ा हो गया कि क्या बॉलीवुड क्या राजनीति, सब जगह खुद हेयरकट करने की होड़ सी लग गई

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement