देश की लेजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर पिछले काफी समय से स्वास्थ संबंधी समस्याओं से जूझ रही हैं. लता मंगेशकर को सांस संबंधित शिकायत के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके हॉस्पिटलाइज्ड होने की खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक सलामती की दुआ करने लगे. बता दें कि एडमिट होने के कुछ समय बाद ही लता मंगेशकर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई और वे अपने घर वापिस आ गईं. हालांकि कई रिपोर्ट्स में ये भी माना जा रहा है कि लता अभी अस्पताल में ही हैं और कुछ दिन वहीं रहेंगी.
बढ़ती उम्र की वजह से लता मंगेशकर भले ही पिछले एक दशक से बहुत कम गानें गा रही हैं मगर इसके बावजूद उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. लता के बीमार होने की खबर सुनकर प्रशंसकों ने उन्हें गेट वेल सून कहा और भगवान से लता के जल्दी स्वस्थ होने की दुआ मांगी. बता दें कि लता अब स्वस्थ हैं और घर में हैं.
aajtak.in