KV Sammelan: गणतंत्र दिवस पर जब रियल स्टार्स से मिले फिल्म स्टार

Republic Day Special KV Sammelan आज तक के खास कार्यक्रम केवी सम्मेलन में इस बार गणतंत्र दिवस का खास एपिसोड प्रसारित किया गया. इसमें सीआरपीएफ के जवानों ने शिरकत की. साथ ही अभिनेता अरशद वारसी और फिल्मकार प्रकाश झा भी पहुंचे.

Advertisement
केवी सम्मेलन केवी सम्मेलन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:27 PM IST

आज तक के खास कार्यक्रम केवी सम्मेलन में इस बार गणतंत्र दिवस का खास एपिसोड प्रसारित किया गया. इसमें सीआरपीएफ के जवानों ने शिरकत की. साथ ही अभिनेता अरशद वारसी और फिल्मकार प्रकाश झा भी पहुंचे. इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने अरशद वारसी के साथ डांस किया और देशप्रेम से जुड़ी कविताएं पढ़ीं. साथ ही अपने शौर्य की गाथाएं भी शेयर कीं.

Advertisement

होस्ट कुमार विश्वास ने बताया- सीआरपीएफ 1500 से ज्यादा अवॉर्ड जीत चुकी है. ये एक ऐसी फोर्स है जो विपरीत परिस्थ‍ितियों में काम करती है. शौर्य चक्र विजेता आरके सिंह ने नक्सलियों से मुकाबले की अपनी कहानी बताई. उन्होंने कहा- "डेढ़ किमी में 198 माइन्स फटे थे. इनमें से एक माइन पर पैर आने से मेरा पैर चला गया था. नक्सलियों ने हमें चारों ओर से घेर लिया था, वे हमें मारकर हथियार लूटना चाहते थे. लेकिन हमें जो ट्रेनिंग मिली थी और जो हमारे हौसले थे, उससे हमने नक्सलियों को मारकर भगा दिया." इस पराक्रम के लिए सिंह को राष्ट्रपति ने शौर्य चक्र से नवाजा. 

सीआरपीएफ एसी सुनील यादव ने कहा- "पहले मैं कश्मीर में था. इस दौरान मुझे समझ आया कि कश्मीर के लोग क्या सोचते हैं. उनके दिल में कैसी बातें आती हैं. साथ ही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लिए क्या सोचते हैं."

Advertisement

यादव ने अपनी बात कविता के जरिए कही. उन्होंने कहा- "नापाक तेरी मंशा है, नफरत तेरा धंधा है. है पाक तेरा नाम भले, पर तू सबसे गंदा है. कश्मीर पे न डोरे डाल, जन्नत पर न तू डोरे डाल, ये भारत का चंदा है. तू ने आकर वादियों में बीज के जहर के बोए, झूठी तेरी नफरतों से सब बूढ़े बच्चे रोए. न चाहिए साथ तेरा, तू फांसी का फंदा है. कश्मीर पर न तू डोरे डाल. ये भारत का चंदा है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement