कुशल पंजाबी की मौत के बाद पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, बताया टूटे रिश्ते का कड़वा सच

कुशल पंजाबी की मौत के बाद उनकी पत्नी ऑड्रे ने बताया कि वे कुशल के साथ खुश नहीं थी. वह अपने बेटे कियान के लिए भी कुशल को सही नहीं मानती थी.

Advertisement
कुशल पंजाबी पत्नी ऑड्रे के साथ कुशल पंजाबी पत्नी ऑड्रे के साथ

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 06 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

टीवी एक्टर कुशल पंजाबी की मौत के कुछ दिनों बाद उनकी पत्नी ऑड्रे डोल्हेन ने अपने बि‍गड़े हुए रिश्ते पर खुलकर बात की है. उन्होंने पति कुशल संग अपने रिलेशनशिप की चर्चा करते हुए कई सारी बातों का खुलासा किया है. ऑड्रे के मुताबिक कुशल अपने रिलेशन को लेकर कभी गंभीर नहीं हुए.  

पीपिंगमून के साथ बातचीत में ऑड्रे ने अपने और कुशल पंजाबी के रिश्ते का कड़वा सच बताया. उन्होंने बताया कि वे कुशल के साथ खुश नहीं थी. वह अपने बेटे कियान के लिए भी कुशल को सही नहीं मानती थी. इंटरव्यू में ऑड्रे ने कहा, 'वह एक लापरवाह पिता थे और हमारे रिलेशनशिप को फेल करने में उन्होंने अच्छा रोल निभाया.' 'हमारी शादी में दिक्कतें थी लेकिन शादी फेल नहीं हुई थी. मैंने कभी कियान को उसके पिता से बात करने से नहीं रोका. वो कुशल थे जो अपनी फैमिली के लिए सीरियस नहीं थे.'

Advertisement

बता दें ऑड्रे शंघाई में एक शिपिंग कंपनी में कार्यरत हैं. 2017 में ही उनकी पोस्ट‍िंग शंघाई में हो गई थी. तब से वह अपने बेटे कियान संग वहीं रहती हैं. कुशल पत्नी और बेटे से मिलने जाते थे. री-लोकेशन को लेकर भी ऑड्रे ने कहा कि उन्होंने कुशल को शंघाई में सेटल होने को कहा था. इसके लिए उन्होंने कुशल को मनाने की कोशि‍श भी कि लेकिन कुशल नहीं माने.  

कुशल का खर्च उठाती थी उनकी पत्नी

ऑड्रे ने कहा, 'मैंने कुशल को शंघाई में सेटल होने के लिए बुलाया था पर उसे जरा भी इंटरेस्ट नहीं था. बल्क‍ि वो मैं थी जो उसके खर्च उठाती थी. बेटे को लेकर गंभीर नहीं होने के कारण कियान का इंटरेस्ट भी अपने पिता से धीरे-धीरे कम होने लगा था. मैंने कुशल के साथ अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश की थी.'

बता दें कुशल पंजाबी के सुसाइड के बाद खबर थी कि उनकी मैरिज लाइफ में कुछ ठीक नहीं चल रहा था. इसी वजह से वे डिप्रेशन में थे और उन्होंने सुसाइड कर लिया. कुशल को 27 दिसंबर को अपने घर के फ्लैट में पंखे से लटकते हुए पाया गया था. उनके शव के पास से सुसाइड लेटर भी बरामद किया गया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement