बेटी इनाया से मिला कुणाल को बेस्ट बर्थडे गिफ्ट, एक्टर ने शेयर किया वीडियो

बर्थडे के खास दिन कुणाल को सबसे स्पेशल गिफ्ट उनकी लिटिल एंजेल इनाया से मिला है. कुणाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी नन्ही बेटी का एक वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
एक्टर कुणाल खेमू एक्टर कुणाल खेमू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2019,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

बॉलीवुड एक्टर और सोहा अली खान के पति कुणाल खेमू आज अपना 35वां बर्थ डे मना रहे है. कुणाल ने फैमिली और करीबी दोस्तों के साथ बर्थ डे पार्टी एंजॉय की. बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें कुणाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की हैं. तस्वीरों में कुणाल की सोहा, करीना और सैफ अली खान संग खास बॉन्डिंग नजर आ रही है.

Advertisement

बर्थडे के खास दिन कुणाल को सबसे स्पेशल गिफ्ट उनकी लिटिल एंजेल इनाया से मिला है. कुणाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी नन्ही बेटी का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में इनाया बेहद मासूम और क्यूट अंदाज में पियानो के साथ 'हैप्पी बर्थडे पापा' गाती हुई नजर आ रही हैं. कुणाल ने बेटी इनाया की इस क्यूट वीडियो को कैप्शन दिया, 'The Best Best Bestest Birthday Gift Ever!!!'

बता दें, 29 सितंबर को सोहा-कुणाल के घर इनाया का जन्म हुआ था. उस दिन महानवमी थी. इसलिए इनाया का पूरा नाम इनाया नाओमी खेमू रखा गया. इन दिनों सेलेब्स किड्स की बात करें तो तैमूर ही छाए हुए हैं. लेकिन इनाया नाओमी भी अपनी क्यूटनेस के ओवरडोज से तैमूर को तगड़ा कॉम्पटीशन देती हैं.

बर्थडे बॉय कुणाल खेमू की बात करें तो कुणाल ने कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है. इसमें राजा हिन्दुस्तानी, जख्म, हम हैं राही प्यार के जैसे फिल्में शामिल हैं. कुणाल 2005 में कुणाल ने कलयुग से बॉलीवुड में बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था. इसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया था. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया. कुणाल कलयुग, 99, सुपरस्टार, जय वीरू, गुड्डू की गन जैसी कई फिल्में दे चुके हैं. हाल ही में वो मल्टीस्टारर फिल्म कलंक में नजर आए थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement