कुमकुम भाग्य ने पूरे किए 5 साल, भावुक हुए शो के श्रद्धा-अभिषेक

टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' ने सोमवार को पांच साल पूरे कर लिए और इस अवसर पर कलाकार शबीर अहलूवालिया और सृति झा भावुक हो गए.

Advertisement
शब्बीर और सृति झा शब्बीर और सृति झा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST

टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' ने सोमवार को पांच साल पूरे कर लिए और इस अवसर पर कलाकार शबीर अहलूवालिया और सृति झा भावुक हो गए. शबीर ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों को 'प्यार और समर्थन' देने के लिए धन्यवाद दिया. शबीर ने लिखा, "यहां एक ऐसे शो का जश्न मनाया जा रहा है जो कठिन समय पर खड़ा रहा और भाषा की सीमाओं को पार किया. 'कुमकुम भाग्य' को प्यार देने के लिए दुनिया भर के प्रत्येक व्यक्ति को धन्यवाद.

Advertisement

आपने हमेशा इसे शीर्ष पर रखा है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ा कि यह कहां और किस भाषा में प्रसारित हुआ. हम एक टीम के रूप में आधे दशक तक आपका मनोरंजन करके खुश हैं. उन्होंने लिखा, "हम आशा करते हैं कि आपका प्यार केवल बढ़ता रहे और हम आने वाले लंबे समय तक आपका मनोरंजन करते रहें." पोस्ट के साथ उन्होंने सृति और टीम के साथ खुद की पुराने तस्वीरें साझा की.

भावुक सृति ने कहा, "पिछले पांच साल हम सभी के लिए शानदार रहे हैं. हमारे साथ रहने के लिए धन्यवाद." यह शो जी टीवी पर प्रसारित होता है. बता दें कि कुमकुम भाग्य का पहला एपिसोड 15 अप्रैल 2014 को प्रसारित किया गया था. शो का निर्देशन शमीर कुलकर्णी और शरद पांडे मिलकर करते हैं. छोटे पर्दे का यह शो जीटीवी के सबसे चर्चित धारावाहिकों में से है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement