पीएम मोदी का रात 8 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन, KRK बोले- अल्लाह रहम करे

कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर एक बार देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी रात 8 बजे देश से मुखातिब होंगे और सरकार की ओर से कोरोना को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताएंगे.

Advertisement
कमाल राशिद खान कमाल राशिद खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पूरे देश को लॉकडाउन किया जा चुका है. शुरु में सिर्फ 21 दिन के लिए किए गए लॉकडाउन को अब तक 2 बार आगे बढ़ाया जा चुका है और मंगलवार रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश के नाम संबोधन करने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि इस संबोधन में वह एक बार फिर से लॉकडाउन को आगे बढ़ाएंगे और संभव है कि इस बार लॉकडाउन के साथ-साथ पहले से थोड़ी ज्यादा छूट भी देशवासियों को दी जाएं.

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन से पहले सेल्फ क्लेम क्रिटिक कमाल राशिद खान की इस पर प्रतिक्रिया आई है. केआरके ने एक ट्वीट में मोदी के संबोधन से पहले अपना डर जाहिर किया है. उन्होंने लिखा, "आज रात 8 बजे एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करने जा रहे हैं. अल्लाह रहम करे." केआरके ने ट्वीट में आगे अपने डर की वजह भी बताई है.

उन्होंने लिखा, "जब भी सर शाम में टीवी पर आते हैं तब पब्लिक के पैरों के नीचे से जमीन खींच ले जाते हैं." केआरके के इस ट्वीट को लोगों ने खूब लाइक और शेयर किया है. बता दें कि पीएम मोदी रात 8 बजे देश से मुखातिब होंगे और सरकार की ओर से कोरोना को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताएंगे. इस दौरान लॉकडाउन पर भी अहम ऐलान किया जा सकता है.

सोशल मीड‍िया पर मीम्स देखकर परेशान नहीं खुश होते हैं रामायण के सीता-लक्ष्मण

Advertisement

कहां है मालगुडी डेज का स्वामी? अग्निपथ में निभाया अमिताभ के बचपन का रोल

फिर बढ़ेगा लॉकडाउन

सूत्रों से खबर है कि पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से आज लॉकडाउन के चौथे चरण का ऐलान किया जा सकता है. इस चरण लोगों में ज्यादा छूट जाएगी. साथ ही पीएम मोदी, मजदूरों के पलायन और लॉकडाउन एग्जिट प्लान के मुद्दे पर भी चर्चा कर सकते हैं. इसके अलावा लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की अपील भी की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement