पुलकित सम्राट को डेट कर रहीं हैं कृति, सबसे पहले इस सुपरस्टार को मिली खबर

एक्ट्रेस कृति खरबंदा के फिल्म पागलपंती को-स्टार पुलकित सम्राट को डेट करने की खबरें थी. अब एक्ट्रेस ने इन खबरों पर मुहर लगा है. कृति ने पुलकित संग अपने रिलेशन को स्वीकार लिया है.

Advertisement
पुलकित समार्ट और कृति खरबंदा पुलकित समार्ट और कृति खरबंदा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

एक्ट्रेस कृति खरबंदा के फिल्म पागलपंती को-स्टार पुलकित सम्राट को डेट करने की खबरें थी. अब एक्ट्रेस ने इन खबरों पर मुहर लगा है. कृति ने पुलकित संग अपने रिलेशन को स्वीकार लिया है.

बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक, पुलकित संग रिलेशन की खबर पर कृति ने कहा- 'ये अफवाह नहीं है. हम दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैं चाहती थी कि सबसे पहले मेरे पैरेंट्स ये बात जाने कि मैं किसी को डेट कर रही हूं. जब आप किसी को देखते हैं तो मुझे लगता है कि हर चीज का एक टाइम होता है, जब आप उसके बारे में बात करने में कंफर्टेबल होते हैं. कभी-कभी ये 5 साल ले लेता है और कभी 5 महीने. लेकिन मैं बहुत हैप्पी प्लेस में हूं. मुझे ये कहने में कोई हिचक नहीं है कि मैं पुलकित सम्राट को डेट कर रही हूं.'

Advertisement

इंटरव्यू के दौरान जॉन अब्राहम भी कृति संग बैठे हुए थे. कृति कहती हैं कि ये पहले इंसान थे हमारी रिलेशनशिप के बारे में जानने वाले. वहीं पुलकित सम्राट भी बैठे होते हैं, लेकिन वो कृति संग रिलेशन पर कुछ नहीं बोले. गौरतलब है कि इससे पहले पुलकित, यामी गौतम के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में थे. हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चला.

कब रिलीज होगी फिल्म?

पागलपंती की बात करें तो यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है. इसमें दोनों के अलावा अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, अरशद वारसी,  ऊर्वशी रौतेला और सौरभ शुक्ला जैसे सितारे नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन अनीज बाज्मी कर रहे हैं. पागलपंती 22 नवंबर को रिलीज हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement