फेमस हॉलीवुड एक्टर Kirk Douglas का 103 की उम्र में निधन, बेटे माइकल हुए इमोशनल

पिता की पुरानी और फैमिली के साथ फोटो शेयर करते हुए  माइकल डगलस ने पोस्ट लिखी है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, बहुत दुखद के साथ मुझे और मेरे भाईयों को ये बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि क्र‍िक डगलस ने आज 103 साल की उम्र में हमें अलविदा कह दिया है.

Advertisement
हॉलीवुड लीजेंड Kirk Douglas हॉलीवुड लीजेंड Kirk Douglas

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

हॉलीवुड लीजेंड Kirk Douglas ने बुधवार, 5 फरवरी को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके बेटे और फेमस हॉलीवुड एक्टर माइकल डगलस ने इंस्टाग्राम के जरिए इस बात की खबर दुनिया को दी है. पिता के निधन की दुखद खबर का खुलासा करते हुए माइकल डगलस ने एक इमोशनल पोस्ट लिखी है. हॉलीवुड के सख्त इंसान के रूप में जाने वाले गुजरे जमाने के स्टार कर्क डगलस की उम्र 103 साल थी.

Advertisement

बेटे माइकल डगलस हुए इमोशनल

पिता की पुरानी और फैमिली के साथ फोटो शेयर करते हुए  माइकल ने पोस्ट लिखी है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'बहुत दुखद के साथ मुझे और मेरे भाईयों को ये बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि Kirk Douglas ने आज 103 साल की उम्र में हमें अलविदा कह दिया है. दुनिया के लिए वे एक लीजेंड थे, एक एक्टर जिसने फिल्मों के सुनहरे समय में सुनहरी जिंदगी जी, एक व्यक्ति जिसने अपने न्याय का साथ दिया और हर उस काम को सपोर्ट किया जिसमें वो विश्वास रखते थे.'

अपने परिवार के साथ कर्क डगलस के स्पेशल कनेक्शन के बारे में माइकल ने आगे लिखा, 'लेकिन मेरे और मेरे भाईयों जोएल और पीटर के लिए वो बस एक पिता थे, कैथरीन (माइकल की पत्नी) के लिए एक बेमिसाल ससुर, अपने पोते-पोतियों के लिए एक प्यारे दादा और अपनी पत्नी एन के अच्छे पति. Kirk ने अपनी जिंदगी अच्छे से जी, और वे अपने पीछे फिल्मों में एक लिगेसी छोड़ गए हैं जो पीढ़ियों तक लोगों को याद रहेगी. दुनिया में शांति लाने और लोगों के भले के लिए किए गए उनके काम भी याद किए जाएंगे.'

Advertisement

फिल्मफेयर अवॉर्ड की तैयारी में बिजी थीं नोरा, ट्रॉफी छीन कर ले गए रेमो, एक्ट्रेस लगीं एक्ट्रेस

आयोजक पाकिस्तानी... सलमान खान ने रद्द किया अमेरिका में अपना इवेंट

अंत में माइकल ने कहा, 'मैं इस पोस्ट को उन्हीं शब्दों के साथ खत्म करूंगा जो मैंने उनके आखिरी जन्मदिन पर उन्हें कहे थे और जो आज भी सच्चे हैं. डैड- मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और मुझे गर्व है कि मैं आपका बेटा हूं. #KirkDouglas'

बता दें कि Kirk Douglas को उनकी फिल्म Spartacus, 20,000 लीग्स अंडर द सी, लस्ट फॉर लाइफ और लोनली आर द ब्रेव जैसी बेमिसाल फिल्मों के लिए जाना जाता है. कर्क की मौत के बाद कई लोग उन्हें याद कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement