कियारा ने पापा को किया बर्थडे विश, तस्वीरें शेयर करके लिखा- #daddysgirlforever

कियारा ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, "वो हमेशा मेरे पीछे खड़े होते हैं और मैं हमेशा अपने पापा की बेटी हूं. हैप्पी बर्थडे पापा." वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार नेटफ्लिक्स की फिल्म गिल्टी में नजर आई थीं.

Advertisement
कियारा आडवाणी अपने पिता के साथ कियारा आडवाणी अपने पिता के साथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

कियारा आडवाणी ने अपने पिता के बर्थडे पर उन्हें सोशल मीडिया पोस्ट करके विश किया है. कियारा ने अपने पापा के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में से कुछ नई तस्वीरें हैं लेकिन कुछ तस्वीरें उनके बचपन की हैं. इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. महज 1 घंटे के भीतर इन्हें 6 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.

Advertisement

पहली तस्वीर कियारा किसी रेस्त्रां के बिलिंग काउंटर के पास खड़ी हुई हैं और उनके पिता पीछे खड़े हैं. दूसरी तस्वीर कियारा के बचपन की है और वह अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रही हैं. तीसरी तस्वीर में नन्हीं कियारा को उनके पिता ने गोद में उठाया हुआ है. कियारा ने इन तस्वीरों को एक खूबसूरत कैप्शन के साथ पोस्ट किया है.

कियारा ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, "वो हमेशा मेरे पीछे खड़े होते हैं और मैं हमेशा अपने पापा की बेटी हूं. हैप्पी बर्थडे पापा." वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार नेटफ्लिक्स की फिल्म गिल्टी में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनका बिलकुल अलग अवतार देखने को मिला था. इसके अलावा उन्होंने इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम के गाने कुड़ी नू नचने दे में भी स्पेशल अपीयरेंस दिया था.

Advertisement

सुशांत की तरह डिप्रेशन में था ये 'जोकर', निधन के बाद मिला ऑस्कर

सुशांत के दोस्त और डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से हुई पूछताछ, कही ये बात

ये होंगी आने वाली फिल्में

कियारा की आने वाली फिल्मों की बात करें तो उनके पास प्रोजेक्ट्स की कोई कमी नहीं है. इस साल उनकी कई फिल्में रिलीज होनी थीं जो कि कोरोना के चलते पूरी तरह अटक गई हैं. कियारा जल्द ही फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब, इंदू की जवानी, शेरशाह और भूल भुलैया 2 में काम करती नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement