New Bhojpuri Song:खेसारी लाल यादव के नए गाने 'चुम्मा हवे की हवे बाम' ने मचाई धूम, देखें वीडियो

New Superhit Bhojpuri song: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की नया गाना चुम्मा हवे की हवे बाम... गाना रिलीज हो गया है. इस गाने को रिलीज के साथ ही ताबड़तोड़ व्यूज मिलने शुरू हो गए हैं.

Advertisement
Khesari Lal Yadav Bhojpuri song (Chumma Have Ki Have Baam Song) Khesari Lal Yadav Bhojpuri song (Chumma Have Ki Have Baam Song)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

भोजपुरी फिल्म 'मेहंदी लगाके रखना-3' के गानों ने भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है. सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) द्वारा गाया हुआ इस फिल्म का गाना 'चुम्मा हवे की हवे बाम' रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. यू-ट्यूब पर इस गाने को 12 लाख लोग देख चुके हैं. इससे पहले रिलीज हुए 'मेहंदी लगाके रखना-3' (Mehandi Laga Ke Rakhna 3) के गाने भी धमाल मचा रहे हैं.

Advertisement

'चुम्मा हवे की हमे बाम' गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है. भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में इन दोनों के आवाज की जोड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

इस गाने को अजीत हलचल ने लिखा है. वहीं, संगीत रजनिश मिश्रा ने दिया है. यह फिल्म पहले ही अपनी पहचान बना चुकी है. इसके पहले फिल्म को दोनों पार्ट के गाने भी काफी लोकप्रिय रहे थे.

देखें गाने का वीडियो...

फिल्म के कास्ट और क्रू मेंबर्स

यशी फिल्म्स, अभय सिन्हा और इज माय ट्रिप डॉट कॉम प्रस्तुत और रेणु विजय फिल्म्स इंटरटेंमेंट बैनर तले बनी 'मेहंदी लगाके रखना 3' भोजपुरी फिल्म में खेसारीलाल यादव और सहर आफ्सा के अलावा ऋतु सिंह भी हैं. फिल्म के गाने 'लगा के वैसलीन' (Laga Ke Vaseline) में आम्रपाली दुबे का दमदार एपीयरेंस हैं.

Advertisement

क्लिक कर देखें खेसारी लाल यादव का गाना 'लगा के वैसलीन'

इनके अलावा 'मेहंदी लगाके रखना 3' भोजपुरी फिल्म में श्रद्धा नवल, मनोज सिंह टाइगर, बृजेश त्रिपाठी, रोहित सिंह मटरू, नीलकमल, महेश आचार्य, अमित शुक्ला, निशा झा, महनाज श्राफ, सूर्या द्विवेदी और उदय तिवारी मुख्य भूमिका में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement