कसौटी जिंदगी में विवान करेंगे मिस्टर बजाज का रोल? एक्टर बोले- ये बहुत फनी

बीते दिनों विवान भटेना और करण सिंह ग्रोवर को साथ में स्पॉट किया गया. दोनों एक्टर्स ने साथ में हैलोवीन सेलिब्रेट की. विवान के लुक को देख ये चर्चा होने लगी कि वो एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की मिस्टर बजाज के रोल में आने वाले हैं.

Advertisement
करण सिंह ग्रोवर और विवान भटेना करण सिंह ग्रोवर और विवान भटेना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

बीते दिनों विवान भटेना और करण सिंह ग्रोवर को साथ में स्पॉट किया गया. दोनों एक्टर्स ने साथ में हैलोवीन सेलिब्रेट की. विवान के लुक को देख ये चर्चा होने लगी कि वो एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की मिस्टर बजाज के रोल में आने वाले हैं. क्योंकि उनके बाल सॉल्ट एंड पेपर रंग के थे. अब विवान का इस मामले पर रिएक्शन आ गया है.

Advertisement

क्या विवान करेंगे करण सिंह ग्रोवर को रिप्लेस?

विवान ने कसौटी जिंदगी की में आने की खबरों को सिरे से नकार दिया है. उन्होंने कहा-  'मैं करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु के साथ अयाज खान की हैलोवीन पार्टी में गया था. मैं मिस्टर बजाज के ड्रेसअप में था. पार्टी में मेरे बाल सॉल्ट एंड पेपर कलर के थे. लोगों को लग रहा होगा कि में करण सिंह ग्रोवर को रिप्लेस कर रहा हूं. ये बहुत ही फनी है कि लोग कितनी जल्दी किसी निष्कर्ष पर पहुंच जाते हैं. वास्तव में, हमारे मेरे सभी दोस्त इस बात पर बहुत हंसे.'

बता दें कि विवान भटेना और करण सिंह ग्रोवर बहुत अच्छे दोस्त हैं. उनकी दोस्ती सीरियल क्यूंकि सास भी कभी बहु थी के दिनों से है. दोनों ने सालों पहले इस सीरियल में काम किया था.

Advertisement

कसौटी की बात करें तो सीरियल में करण सिंह ग्रोवर ने मिस्टर बजाज का किरदार निभाया था. बीते दिनों करण सिंह ग्रोवर ने सीरियल कसौटी को अलविदा कह दिया है. करण की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. करण के अचानक शो छोड़ने की वजह से उनके फैंस और को-स्टार्स को काफी झटका लगा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement