कसौटी की प्रेरणा से इंप्रेस पार्थ समथान, एक्ट्रेस की इस आदत को चाहते हैं अपनाना

एक लाइव चैट में पार्थ ने बताया कि वो एरिका फर्नांडिस की एक आदत को अपना बनाना चाहते हैं. दरअसल, पार्थ शो कैसी है यारियां फेम एक्ट्रेस नीति टेलर संग इंस्टाग्राम पर लाइव आएं. यहां पार्थ ने एरिका की काफी तारीफ की.

Advertisement
पार्थ और एरिका पार्थ और एरिका

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST

एकता कपूर का शो कसौटी जिंदगी की पॉपुलर शोज में से एक है. शो में अनुराग और प्ररेणा बने पार्थ समथान और एरिका फर्नांडिस की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आती है. पार्थ और एरिका ऑफस्क्रीन भी काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों को अक्सर साथ में मस्ती करते देखा जाता है. अब पार्थ एरिका की एक आदत को अपनाना चाहते हैं.

Advertisement

एरिका की इस आदत को अपना बनाना चाहते हैं पार्थ

हाल ही में एक लाइव चैट में पार्थ ने बताया कि वो एरिका की एक आदत को अपना बनाना चाहते हैं. दरअसल, पार्थ शो कैसी है यारियां फेम एक्ट्रेस नीति टेलर संग इंस्टाग्राम पर लाइव आएं. यहां पार्थ ने एरिका की काफी तारीफ की. उन्होंने कहा एरिका का वर्कआउट और डिसिप्लिन लाइफस्टाइल मेंटेन करना उन्हें बहुत पसंद है. लॉकडाउन में भी वो इसे मेंटेन कर रही हैं. वो एरिका की इस आदत को अपनी लाइफ में अपनाना चाहते हैं.

3 मई को लॉकडाउन खत्म होने के बाद क्या करने वाले हैं ये सितारे, जानें

सेक्रेड गेम्स स्टार के साथ सनी ने किया जमकर भांगड़ा, वीडियो वायरल

क्या एरिका को डेट कर रहे पार्थ?

बता दें कि कुछ समय पहले पार्थ और एरिका के डेट करने की खबरें आई थीं. दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता था. हालांकि, पार्थ ने इन खबरों को नकार दिया था. पार्थ ने एरिका को डेट करने की खबरों को झूठा बताया. पार्थ ने कहा था- मैं एरिका को डेट नहीं कर रहा. हम कभी रिलेशनशिप में नहीं थे. हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं. हमारी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री अच्छी है. सेट पर मैं और एरिका खूब मस्ती करते हैं. साथ में पार्टी करते हैं. हम सिर्फ दोस्त हैं.

Advertisement

शो कसौटी जिंदगी की बात करें तो बता दें कि सीरियल की शूटिंग लॉकडाउन के कारण अभी बंद है. जब शो की शूटिंग रुकी तो उस वक्त तक शो में मिस्टर बजाज की एंट्री हो चुकी थी. सीरियल में लीप आ गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement