पति पत्नी और वो में ऐसा है कार्तिक-भूमि का लुक, डायरेक्टर के बर्थडे पर किया शेयर

कार्त‍िक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म पति पत्नी और वो लंबे वक्त से चर्चा में है. फिल्म की शूट‍िंग के दौरान लिए गए कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अब इस फिल्म में एक और एक्ट्रेस का लुक सामने आया है. वो एक्ट्रेस हैं भूमि पेडनेकर.

Advertisement
डायरेक्टर मुदस्सर संग कार्त‍िक आर्यन और भूमि पेडनेकर डायरेक्टर मुदस्सर संग कार्त‍िक आर्यन और भूमि पेडनेकर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

कार्त‍िक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म पति पत्नी और वो लंबे वक्त से चर्चा में है. फिल्म की शूट‍िंग के दौरान लिए गए कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अब इस फिल्म में एक और एक्ट्रेस का लुक सामने आया है. वो एक्ट्रेस हैं भूमि पेडनेकर. हालांकि भूमि का नाम पहले की आ चुका है, लेकिन लुक फोटो पहली बार सामने आया है.

Advertisement

भूमि पेडनेकर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के एक्टर कार्तिक आर्यन संग एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में भूमि की ओर देखते हुए कार्त‍िक आर्यन नजर आ रहे हैं. फोटो में दोनों स्टार्स के बीच डायरेक्टर मुदस्सर खड़े हैं.

तस्वीर को फिल्म के डायरेक्टर मुदस्सर के जन्मदिन पर बधाई देते हुए शेयर किया गया है. भूमि ने फोटो के साथ लिखा, "पत‍ि पत्नी और वो बधाई दे रहा है, इस सिचुएशन के 'वो' को डायरेक्टर मुदस्सर. जन्मदिन की बधाई."

डायरेक्टर मुदस्सर को फिल्म की एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने शाहरुख-काजोल की फिल्म द‍िल वाले दुलहनिया ले जाएंगे के आइकॉनिक सीन के अंदाज में बधाई दी है. अनन्या ने तस्वीर शेयर की जिसमें वो ट्रेन में हैं और उनका हाथ डायरेक्टर ने थामा हुआ है. अनन्या ने लिखा, हम कैसे आपकी तरफ नहीं देखें, आपके तो नाम में ही सर हैं. जन्मदिन की शुभकामनाएं.

Advertisement

फिल्म पत‍ि-पत्नी और वो फिल्म की शूटिंग इन दिनों जोरों पर है, इस फिल्म के लिए कार्त‍िक आर्यन ने 7 किलो वजन भी बढ़ाया है. कार्त‍िक ने इसलिए इंस्टाग्राम पर मुदस्सर को बधाई देते हुए लिखा, हैप्पी बर्थ डे ऐसे शख्स को जिसे परफॉर्म करने वाले को और परफॉर्मेंस दोनों में वजन चाहिए होता है. मैंने 7 किलो वजन बढ़ाया है चिंटू के लिए और अनन्या ने 3 ग्राम.

बता दें कि पति पत्नी और वो बीआर चोपड़ा की 1978 में आई फिल्म का रीमेक है. ओरिजनल फिल्म में संजीव कुमार और विद्या सिन्हा, रंजीता कौर ने निभाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement