सोशल मीडिया वो दुनिया है जिसने हर पीढ़ी के लोगों को एक साथ जोड़ा है. आज सोशल मीडिया में कई सारे सेलेब्स सक्रिय हैं और लगातार एक्टिव रहते हैं. इसी के बीच कुछ सेलेब्स ऐसे हैं जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से दूरी बना कर रखते हैं. इस फेहरिश्त में बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान भी शामिल थीं. मगर करीना ने अब इंस्टाग्राम पर डेब्यू कर प्रशंसकों को चौंका दिया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया डेब्यू पर प्रतिक्रिया भी दी है.
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स उन्हें विश करते नजर आ रहा है. करीना चकित होकर पूछती हैं कि उन्हें विश क्यों किया तो कई सारे लोग एक साथ बोलते हैं इंस्टाग्राम. इतनी में ही करीना का भी फौरन रिएक्शन आता है. ''वे कहती हैं कि ताकी तुम लोग मुझे और ज्यादा परेशान करो.''
बता दें कि 6 मार्च को करीना कपूर खान ने अपना ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया. उनका आगाज काफी शानदार रहा. अकाउंट बनाने के 12 घंटे के अंदर ही एक्ट्रेस ने एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स बना लिए. भले ही करीना कपूर अभी तक सोशल मीडिया से दूर रही हों मगर सोशल मीडिया उनसे दूर कभी नहीं रहा. पैपराजी अगर सबसे ज्यादा इंडस्ट्री में किसी की तलाश में रहते हैं तो वो हैं बॉलीवुड के नन्हें नवाब तैमूर अली खान. करीना के अकाउंट बनाने के बाद से अब तैमूर के चाहनेवालों को स्टारकिड की कई सारी तस्वीरें देखने को मिलेंगी.
करीना कपूर खान ने किया इंस्टाग्राम डेब्यू? वायरल हुई ये तस्वीरें
नशे की लत छुड़ाने के लिए रिहेब सेंटर में रहे थे हनी सिंह? सिंगर ने दिया जवाब
वैसे भले ही करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर एंट्री मार ली हो मगर उनके पति सैफ अली खान अभी तक इससे दूरी बनाए हुए हैं. इसके अलावा करीना के कजिन ब्रदर और बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर भी सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट्स से दूर रहते हैं और अपनी पर्सनल लाइफ को काफी रिजर्व रखते हैं.
लाल सिंह चड्ढा में आएंगी नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान इन दिनों आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में व्यस्त हैं. ये फिल्म हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स की फिल्म फॉरेस्ट गम्प का ऑफीशियल रीमेक है.
aajtak.in