करण जौहर की तिजोरी को बेटे यश ने बताया वॉशिंग मशीन, मजेदार है वीडियो

करण जौहर ने सोशल मीडिया पर यश की एक फनी वीडियो शेयर की है. वीडियो में यश ने अपना बैग पहन रखा है और वो कही जा रहे हैं. लेकिन यश ने कुछ ऐसा किया है कि खुद करण भी हैरान रह गए हैं.

Advertisement
करण जौहर अपने बच्चे यश और रूही के साथ करण जौहर अपने बच्चे यश और रूही के साथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

करण जौहर ने लॉकडाउन में भी अपने और दूसरों के एंटरटेनमेंट का पूरा इंतजाम कर रखा है. इस लॉकडाउन में किसी स्टार की तरह सामने आए हैं करण के बच्चे यश और रूही जिनकी क्यूट हरकतें हर किसी को हंसने पर मजबूर कर देती हैं. एक बार फिर यश ने कुछ ऐसा किया है कि खुद करण भी हैरान रह गए हैं.

Advertisement

यश ने तिजोरी को बता दिया वॉशिंग मशीन

करण जौहर ने सोशल मीडिया पर यश की एक फनी वीडियो शेयर की है. वीडियो में यश ने अपना बैग पहन रखा है और वो कही जा रहे हैं. जब करण उन से पूछते हैं कि वो क्या ढूंढ रहे हैं, इस पर यश कहते हैं मैं वॉशिंग मशीन देख रहा हूं. अब ट्विस्ट यही पर देखने को मिलता है. जब करण यश से पूछते हैं कि कहां है वॉशिंग मशीन तो यश एक तिजोरी को ही वॉशिंग मशीन बता देते हैं. खुद करण भी ये देख हैरान रह जाते हैं और उन्हें समझाने की कोशिश करते हैं. इस फनी वीडियो को शेयर करते हुए वो लिखते हैं- हम वापस आ गए हैं लेकिन एक ट्विस्ट के साथ. इस समय ये वीडियो हर किसी को हंसने पर मजबूर कर रहा है और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement

लॉकडाउन में छाए करण के बच्चे

वैसे ये पहली बार नहीं कि करण ने अपने बच्चों की ऐसी वीडियो शेयर की हो. इस लॉकडाउन में उन्होंने कई ऐसे फनी वीडियो शेयर किए हैं जहां उनके बच्चें उन्हीं की खिचाई भी कर रहे हैं और मस्ती करते भी दिख रहे हैं. बता दें कि हाल ही में करण जौहर की एक फोटो काफी वायरल रही थी. वायरल फोटो में करण जौहर के सफेद बाल देखने को मिल रहे थे.

Ramayan 6 May Update: भाइयों संग श्रीराम की शिक्षा हुई पूरी, ताड़का वध कर ऋषियों को किया भय से मुक्त

पहली फिल्म में सैफ अली खान ने दिया ऐसा शॉट, डायरेक्टर ने कर दिया फिल्म से बाहर उनका वो लुक देख कई लोग हैरान रह गए थे. एकता कपूर ने तो उन्हें मिस्टर बजाज का रोल तक ऑफर कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement