लॉकडाउन में सभी सितारे अपने घरों में बंद हैं और फैन्स से भी घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. बॉलीवुड प्रोड्यूसर करण जौहर अपने बच्चों यश और रूही जौहर के साथ सबसे ज्यादा समय बिता रहे हैं. करण अपने बच्चों के वीडियो भी लगातार शेयर कर रहे हैं. अब करण जौहर ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने बच्चों से कुछ सवाल पूछते नजर आ रहे हैं.
करण ने ये सवाल कॉफी विद करण स्टाइल में पूछ रहे हैं. करण ने रूही से पूछा कि ऐसा कौन है जिसके साथ वह खेलना चाहेंगी तो रूही ने कहा- तैमूर अली खान. यश ने इसके जवाब में कहा- अबराम. आज अबराम अपना सातवां बर्थडे भी सेलिब्रेट कर रहा है.
अपनी इस वीडियो को शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा, 'रैपिड फायर सिर्फ उनके साथ जिनका मैं इंटरव्यू कर सकता हूं.'
लॉकडाउन में दिल्ली रवाना हुईं राधिका मदान, बोलीं- मैं आ रही हूं मां
करण जौहर के स्टाफ को हुआ कोरोना-
करण जौहर के घर में काम करने वाले दो लोगों को कोरोना पॉजिटिव आया था. डायरेक्टर ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी थी. इसके बाद करण जौहर ने अपना और पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट करवाया था, जो कि नेगेटिव आया था. अभी करण जौहर और उनका पूरा परिवार सावधानी बरत रहा है.
aajtak.in