स्कूल-कॉलेज के दोस्तों से मिलकर करण जौहर हो गए इमोशनल

Karan Johar has a beautiful reunion with his school and college buddies करण जौहर भले ही आज बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशक हों, लेकिन अपने स्कूल और कॉलेज फ्रेंड के लिए वे पहले वाले करण जौहर ही हैं.

Advertisement
अपने दोस्तों के साथ करण जौहर अपने दोस्तों के साथ करण जौहर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

करण जौहर भले ही आज बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशक हों, लेकिन अपने स्कूल और कॉलेज फ्रेंड के लिए वे पहले वाले करण जौहर ही हैं. हाल ही में जब करण अपने स्कूल और कॉलेज के दोस्तों से मिले तो भावुक हो गए. उन्होंने एक तस्वीर इन दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की.

करण जौहर ने इन दोस्तों को पूरा टाइम दिया और इनके साथ पार्टी की. इस दौरान वे अपने बीते दिनों की यादों में खो गए. करण ने इस पार्टी में फंकी कपड़े पहने थे. वे कुर्ता और पायजामा में नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक ग्रुप फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. बता दें कि करण ने मुंबई के ग्रीनलॉन्स हाई स्कूल और एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की है. इसके अलावा उन्होंने फ्रेंच में भी एक डिग्री ली है.

Advertisement

हाल ही में करण जौहर अपने शो कॉफी विद करण में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या द्वारा दिए गए विवादित बयान के कारण चर्चा में रहे थे. उन्होंने इंडिया टुडे के साथ राहुल कंवल से ख़ास बातचीत में बताया था कि किस तरह उन्हें इस वाकये ने प्रभावित किया है. इस दौरान उन्होंने  इस विवाद के बाद अपनी मां से जुड़ा किस्सा भी साझा किया था.

बातचीत के दौरान करण ने बताया था, "मेरी मां मुझसे बेहद नाराज़ थी. वो हार्दिक पंड्या की बड़ी फैन हैं. उन्होंने मुझे कहा कि तुमने उसके साथ ऐसा क्यों किया? मां के इस सवाल पर मैं हैरान था. मैंने उनसे कहा कि मैंने कुछ नहीं किया है.  देशभर में कई महिलाओं ने इस शो के बयान पर आपत्ति दर्ज कराई, लेकिन मैंने अपनी मां को ही नाराज़ कर दिया."

Advertisement

"लेकिन मुझे लगता है कि मेरे शो पर आए क्रिकेटर्स के साथ काफी कठोरता बरती गई है. मैं मानता हूं कि उन्होंने कुछ गलत चीज़ें कहीं हैं और उन्हें इस बात की सज़ा भी मिल चुकी है. अब मुझे लगता है कि सभी विवादों को भुलाकर इन दो शानदार क्रिकेटर्स को अपने गेम पर फोकस करने देना चाहिए."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement