कभी पिता का नाम लेने में शर्म महसूस करते थे करण जौहर, इस घटना के बाद बदला नजर‍िया

करण जौहर के अलावा उनके पिता यश जौहर भी काफी मशहूर रह चुके हैं. पर एक समय ऐसा भी था जब करण अपने पापा यश जौहर का नाम लेने में शर्म महसूस करते थे. जानें क्या थी इसकी वजह.

Advertisement
करण जौहर करण जौहर

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 20 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनके पिता यश जौहर भी काफी मशहूर रह चुके हैं. पर एक समय ऐसा भी था जब करण अपने पापा यश जौहर का नाम लेने में शर्म महसूस करते थे. करण ने इस बात के अलावा उस घटना का भी खुलासा किया जिसके बाद वे अपने पापा का नाम लेने लगे थे.

Advertisement

यारों की बारात शो के दौरान करण जौहर ने कहा था कि उस वक्त उनके पापा फिल्मी कर‍ियर में स्ट्रगल कर रहे थे. उनकी एक फिल्म रिलीज हुई थी 'मुकद्दर का फैसला'. लेकिन रिलीज होने के बाद उनकी यह फिल्म नहीं चली क्योंकि इसके साथ फिल्म मिस्टर इंडिया रिलीज हुई थी. जब भी कोई करण से उनके पापा के बारे में पूछता तो करण कहते कि उनके पापा ये नहीं है. वे एक बिजनसमैन हैं.

गुलाबो-सिताबो से मिलने के लिए हो जाइए तैयार, जल्द रिलीज होगा ट्रेलर

अग्न‍िपथ फिल्म के बाद लेने लगे थे पापा का नाम

एक बार कॉलेज में अन‍िल थडानी (रवीना टंडन के पति) ने उनसे कहा कि तुम्हारे पापा ने अग्न‍िपथ बनाई है ना. करण कुछ बोलते उससे पहले ही अन‍िल ने फिल्म की तारीफ की और बताया कि लड़के फिल्म के पीछे पागल हो गए हैं. इस घटना के बाद से करण ने पापा यश जौहर का नाम बताना शुरू किया था. कोई भी उनसे उनके प‍िता का नाम पूछता तो वे फक्र से पिता का नाम लेते थे.

Advertisement

अनिल कपूर की शादी को 36 साल पूरे, बेटी सोनम ने विश की मैरिज एनिवर्सरी

बता दें यश जौहर ने 1980 में दोस्ताना फिल्म को प्रोड्यूस किया था. यह बहुत बड़ी हिट थी. इसके अलावा वे दुनिया, गुमराह, डुप्लीकेट, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो प्रोड्यूस कर चुके हैं. उनके निधन के बाद करण ने यश जौहर के धर्मा प्रोडक्शन को आगे बढ़ाया. आज धर्मा प्रोडक्शन टॉप प्रोडक्शन हाउसेज में से एक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement