कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच बढ़े विवाद के बाद से कई खबरें आईं कि सुनील इस शो को छोड़ चुके हैं तो कई बार ये भी सुनने को मिला कि सुनील इस शो में वापसी कर सकते हैं. लेकिन डॉ मशहूर गुलाटी के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है.
खबरों के मुताबिक सुनील ग्रोवर एक बार फिर सोनी टीवी के शो में नजर आने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस रविवार कपिल का शो ऑन एयर नहीं होगा और इसी बीच सुनील दर्शकों को गुदगुदाते नजर आएंगे.
कपिल संग अपनी लड़ाई पर बोले सुनील, मैं बस तमाशा देख रहा हूं और ये बहुत एंटरटेनिंग है
बता दें कि सुनील सोनी के शो 'इंडियन आइडल' के ग्रैंड फिनाले की शूटिंग के दौरान नजर आए हैं. इस रविवार 'इंडियन आइडल' के फिनाले की वजह से कपिल का शो सोनी पर ऑन एयर नहीं होगा.
कपिल शर्मा से लड़ाई के बाद सुनील ग्रोवर ला रहे हैं नया शो, ऐसे की घोषणा
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले फ्लाइट में हुई लड़ाई के बाद सुनील ने शूटिंग करने से मना कर दिया था. सिर्फ सुनील ही नहीं बल्कि कपिल के बुरे बर्ताव के कारण अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा ने भी कपिल का साथ छोड़ दिया था. इसी के साथ सुनील ग्रोवर कपिल के शो में वापस आने की बात से इंकार कर चुके हैं.
कपिल से लड़ाई के बाद दिल्ली में लाइव शो करेंगे डॉ मशहूर गुलाटी
वन्दना यादव