कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड में इस बार डांस प्लस 5 की टीम के साथ हंसी की अदालत लगने वाली है. दरअसल, शो में डांस के माहिर गुरुओं के साथ कपिल और उनकी टीम मस्ती-मजाक का जबरदस्त तड़का लगाने वाली है. इस बार कपिल के नकली अदालत में सनी देओल और धमेंद्र के बहरुपिए भी जमकर मस्ती करेंगे. देखें कपिल के इस टॉप अदालत का फनी वीडियो.
वीडियो में कपिल और उनकी टीम, डांस प्लस 5 के जज मलाइका अरोड़ा, टेरेन्स लुईस और गीता मां के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में कीकू शारदा सनी देओल बनकर आते हैं और कोरियोग्राफर टेरेन्स लुईस को कपड़े देते हुए कहते हैं कि वे टेरेस पर अपने कपड़े सूखा रहे हैं. उनकी इस बात पर खुद टेरेन्स और ऑडियंस ताली बजाने लगी. इसके बाद जब कपिल कीकू से कहते हैं कि वे दोबारा अगर उनकी पत्नी को फोन मिलाएंगे तो वे उनका हाथ तोड़ देंगे. इसपर सनी देओल बने कीकू अपने दोनों बाजू दिखाते हुए कहते हैं-एक मजदूर का हाथ है और एक ढाई किलो का हाथ. सनी देओल के इस डायलॉग को सुनकर सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे.
जब कपिल ने कृष्णा को कहा जेनिफर लोपेज
हंसी की इस अदालत में कार्रवाई यहीं खत्म नहीं हुई बल्कि आगे धमेंद्र बने कृष्णा अभिषेक के साथ निपटना बाकी था. थोड़ी देर में जब धमेंद्र बनकर कृष्णा अभिषेक एंट्री लेते हैं तो उनका ड्रेस देखकर ऑडियंस की हंसी छूट जाती है. कपिल उनसे पूछते हैं कि आप धमेंद्र हैं लेकिन जेनिफर लोपेज की तरह क्यों खड़े होते हैं. इसपर कृष्णा कहते हैं कि उन्हें जेनिफर की तरह कपड़े पहनाया जाएगा तो वे उनकी तरह ही खड़े होंगे ना.
मासी शमिता शेट्टी ने भतीजी का ऐसे किया स्वागत, लिखा-मेरी छोटी राजकुमारी...
Indian Idol 11: ये हैं ग्रैंड फिनाले के टॉप-5 कंटेस्टेंट्स, मोबाइल पर ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
शो का यह प्रोमो वीडियो अपकमिंग एपिसोड का है. बता दें डांस प्लस 5 का ग्रैंड फिनाले शनिवार को होगा. इसी सिलसिले में शो के जजेज कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे.
aajtak.in