कनिका कपूर की सेहत में सुधार, पिता बोले- अब जरूरतमंदों की जांच करो

डाक्टरों ने कनिका के सम्पर्क मे आये बाकी लोगो की भी दोबारा जांच करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन सभी लोगों की पहले जांच हो चुकी है और रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

Advertisement
कनिका कपूर कनिका कपूर

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

बॉलीवुड की दिग्गज प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर कोरोना टेस्ट में पांचवी बार भी पॉजिटिव पाई गई हैं. हालांकि कनिका कपूर के मामले मे डॉक्टरों का कहना है कि कनिका की सेहत में काफी सुधार आ चुका है. लखनऊ के पीजीआई मे इलाज करा रही कनिका रोज़ नियमित रूप से दवाईयां ले रही है और जरूरी देखभाल कर रही है. वो काफी समय इंटरनेट पर कोरोना महामारी के बारे जानकारी लेती रहती है. और दिन कई बार अपने परिवार वालों के वीडियो कॉल पर बात करती है.

Advertisement

अब कनिका मे कोरोना की बीमारी के कोई भी लक्षण नही दिखायी दे रहे हैं. कनिका की कई कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है लेकिन अब उनके भीतर इसके कोई लक्षण नही मिल रहे हैं. सरकारी गाइडलाइन्स के मुताबिक किसी भी संक्रमित व्यक्ति को तब तक छुट्टी नही दी जा सकती जब तक कि उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव ना आ जाये. इसके लिये डाक्टर्स एक बार फिर जल्दी ही कनिका कपूर का नया टेस्ट करेंगे.

2 बेटियों की मां हैं TV की सीता, जानें कैसी है 'राम' अरुण की फैमिली लाइफ

इतना बदल गई हैं रामायण की सीता, देखें सालों बाद उनका बदला हुआ लुक

इस बीच डाक्टरों ने कनिका के सम्पर्क मे आये बाकी लोगो की भी दोबारा जांच करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन सभी लोगों की पहले जांच हो चुकी है और रिपोर्ट निगेटिव आई थी. डॉक्टर्स इन लोगों की दोबारा जांच इसलिये करवा रहे है क्योंकि उनके मुताबिक ये संभव है कि पहली जांच के वक्त हो सकता है संक्रमण बेहद शुरूआती स्टेज पर रहा हो, और अब वक्त बीतने के बाद हो सकता है कि लक्षण और साफ आ सके. इसके आधार पर ही डॉक्टर्स उन लोगों को कोरोना फ्री घोषित कर सकेंगे.

Advertisement

इस बीच कोरोना की दूसरी जांच के लिये डॉक्टर्स ने कनिका कपूर के पिता राजीव कपूर और मां पूनम कपूर को भी सम्पर्क किया लेकिन उन्होंने टेस्ट नही करवाया. कनिका के पिता का कहना है कि जब उनके भीतर कोई संदिग्ध लक्षण नही है ऐसे मे फिर टेस्ट कराने की क्या जरूरत है. कनिका के पिता ने कहा कि हम लोगों की बार-बार जांच कराने की बजाय ज्यादा जरूरतमंद लोगों की जांच किये जाने की जरूरत है. बहरहाल कनिका के परिवार वालों का कहना है कि कनिका पूरे तरीके से डॉक्टरों की सलाह और इलाज का पालन कर रही हैं और जल्द ही ठीक होकर उन लोगो की बीच आयेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement