काम्या पंजाबी-मनवीर गुर्जर की दोस्ती खत्म, सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो!

खबरें हैं कि मनवीर गुर्जर-काम्या पंजाबी की दोस्ती में दरार पैदा हो गई है. काम्या और मनवीर की दोस्ती टूट गई है. मनवीर को काम्या ने अपनी शादी पर भी इंवाइट नहीं किया था.

Advertisement
मनवीर गुर्जर-काम्या पंजाबी मनवीर गुर्जर-काम्या पंजाबी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST

काम्या पंजाबी और मनवीर गुर्जर की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. मनवीर गुर्जर बिग बॉस 10 के विनर रहे हैं. मनवीर की जर्नी को काम्या ने काफी सपोर्ट किया था. रियलिटी शो खत्म होने के बाद दोनों की दोस्ती कई बार देखने को मिली. वे साथ में पार्टी करते हुए स्पॉट किए जाते. उनके रिलेशनशिप में होने की भी खबरें आईं. लेकिन दोनों ने रिलेशन में होने की खबरों को अफवाह बताया.

Advertisement

क्यों टूटी काम्या-मनवीर की दोस्ती?

लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि दोनों की दोस्ती में दरार पैदा हो गई है. काम्या पंजाबी और मनवीर गुर्जर की दोस्ती टूट गई है. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, काम्या-मनवीर ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है. मनवीर को काम्या ने अपनी शादी पर भी इंवाइट नहीं किया था. हालांकि दोनों की दोस्ती में किस वजह से दरार आई है, इसकी वजह अभी मालूम नहीं पड़ी है.

दुल्हन बनीं काम्या पंजाबी, देखें लाल जोड़े में कैसी दिखीं

मनवीर संग अफेयर की खबरों पर क्या कहा था काम्या ने?

2018 में काम्या और मनवीर के डेटिंग करने की खबरे आई थीं. अफेयर की खबरों पर काम्या ने कहा था- हम अच्छे दोस्त हैं और इससे ज्यादा कुछ नहीं. जब मनवीर बिग बॉस में था मैंने उसे सपोर्ट किया था. अपने फैंस से मनवीर के लिए वोट करने को कहा था. मनवीर के बिग बॉस जीतने के बाद हम मिले थे. हमारी साथ में अच्छी इक्वेशन है. वो स्वीट है और मेरे लिए स्पेशल है.

Advertisement

हल्दी के बाद मेहंदी सेरेमनी से काम्या पंजाबी की आईं तस्वीरें, दिखा ये अंदाज

मालूम हो 10 फरवरी को काम्या पंजाबी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शलभ दांग से धूमधाम से शादी की है. इन दिनों काम्या पंजाबी शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय कर रही हैं. वे अपनी लाइफ के हैप्पी फेज में हैं. काम्या की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. वर्कफ्रंट पर बात करें तो काम्या पंजाबी कलर्स के शो शक्ति में प्रीतो का रोल प्ले कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement