बेटी को गिटार बजाकर सुलाने की कोशिश करती दिखीं कल्कि, शेयर किया वीडियो

कल्कि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया जिसमें वे गिटार बजाते हुए दिख रही हैं. वहीं बेड पर उनकी बेटी लेटी हुई है. कल्कि कहती हैं- मुझे म्यूजिकल अनुभव नहीं है लेकिन ये तमिल लोरी काफी मदद करती है उसे सोने में.

Advertisement
कल्कि केकलां कल्कि केकलां

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

एक्ट्रेस कल्कि केकलां मां बनने के बाद अपनी बेटी की लगातार केयर करती हैं. उन्होंने हाल में ही एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपनी छोटी से बेटी को सुलाने की कोशिश कर रही हैं. इसके लिए वे लोरी के साथ गिटार पर धुन बजा रही हैं ताकि उनकी बेटी सो जाए.

कल्कि ने बजाया गिटार

कल्कि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1 मिनट 44 सेकंड का वीडियो शेयर किया जिसमें वे गिटार बजाते हुए दिख रही हैं. वहीं बेड पर उनकी बेटी लेटी हुई है. कल्कि कहती हैं- मुझे म्यूजिकल अनुभव नहीं है लेकिन ये तमिल लोरी काफी मदद करती है उसे सोने में.

Advertisement

उनके इस पोस्ट पर सयानी गुप्ता ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'बेटी बहुत तेजी से बड़ी हो रही है, हम इसे कब देख पाएंगे.' वहीं, आलिया कश्यप ने लिखा है, 'ये बहुत ही प्यारा है, मैं खुद सो जाउंगी.' सोनाली बोस ने लिखा है, बहुत ही प्यारी मां.

हॉस्प‍िटल में ऐसे समय बिता रहे हैं अमिताभ बच्चन, पिता की बातों को किया शेयर

ट्विंकल खन्ना ने शेयर की पिता राजेश की पुरानी फोटो, डिंपल कपाड़िया संग आए नजर

इससे पहले कल्कि ने अपनी बेटी की फोटो शेयर की थी. उनकी बेटी का नाम Sappho है. मालूम हो कि कल्कि के बॉयफ्रेंड हर्शबर्ग हैं. इसी रिलेशनशिप से कपल को Sappho हुई है. हर्शबर्ग संग कल्कि की शादी नहीं हुई है. इससे पहले कल्कि ने फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप से शादी की थी. मगर ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी. हालांकि, दोनों अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं.

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो कल्कि जोया अख्तर निर्देशित फिल्म गली बॉय में नजर आई थी. फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड किरदार में थे. इसके अलावा वे नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में भी अहम रोल प्ले करती नजर आई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement