करण जौहर के प्रोडक्शन की फिल्म कलंक 17 अप्रैल, 2019 को रिलीज के लिए तैयार है. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है. फिल्म में वरुण धवन और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. इसके अलावा लंबे वक्त बाद संजय दत्त और माधुरी दीक्षित, इस फिल्म के जरिए साथ काम करते नजर आएंगे. कलंक, करण जौहर का महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है. कई वजहों से कलंक को लेकर प्रशंसकों के बीच जबरदस्त चर्चा है.
फिल्म में एक बार फिर आलिया भट्ट और वरुण धवन साथ काम कर रहे हैं. मौजूदा वक्त में सभी तरह की ऑडियंस के बीच दोनों सितारों की लोकप्रियता देखने लायक है. दोनों ने साल 2012 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से करियर की शुरुआत की थी. अपनी पहली ही फिल्म से ही दोनों कलाकारों ने धमाल मचा दिया था. अब एक बार फिर से ये जोड़ी कलंक में साथ नजर आएगी. आइये जानते हैं आलिया भट्ट और वरुण धवन की पिछली तीन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स के बारे में.
आलिया भट्ट
#1. गली बॉय (2019) : जोया अख्तर के निर्देशन में बनी गली बॉय में आलिया भट्ट रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आईं. फिल्म में आलिया ने एक बिंदास लड़की का रोल प्ले किया. रैपर की लाइफ पर बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई की. फिल्म का कलेक्शन करीब 130 करोड़ से ज्यादा रहा.
#2. राजी (2018)- मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी राजी आलिया भट्ट के करियर की अब तक की बहतरीन फिल्मों में से एक मानी जा रही है. फिल्म में शानदार अभिनय के लिए आलिया भट्ट को फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया. आलिया ने फिल्म में एक RAW एजेंट का रोल प्ले किया था. फिल्म ट्रू स्टोरी पर बेस्ड थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 122 करोड़ रुपए कमाए.
#3. बद्रीनाथ की दुल्हनिया (2017) : बद्रीनाथ की दुल्हनिया में आलिया भट्ट कलंक कोस्टार वरुण धवन के साथ ही नजर आई थीं. फिल्म में दोनों की जोड़ी को प्रशंसकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल का कलेक्शन किया था और करीब 114 करोड़ से ज्यादा कमाए थे.
#1. सुई धागा (2018) : सुई धागा में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा का शानदार अभिनय देखने को मिला था. फिल्म मेड इन इंडिया की थीम पर आधारित थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक-ठाक कमाई की. सुई धागा का कलेक्शन करीब 76 करोड़ रुपए से ज्यादा रहा.
#2. अक्टूबर- अक्टूबर फिल्म में वरुण धवन, बनीता संधू संग रोमांस करते नजर आए. फिल्म को मिक्स्ड रिव्यूज मिले. लव स्टोरी को दर्शकों ने पसंद किया मगर बॉक्सऑफिस पर फिल्म कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा सकी. फिल्म ने करीब 37 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.
#3. जुड़वा 2- वरुण धवन के अपोजिट फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू नजर आईं. फिल्म को ऑडियंस ने खूब पसंद किया. फिल्म ने करीब 132 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. जुड़वा 2 का निर्देशन वरुण के पिता डेविड धवन ने किया था.
(सभी बॉक्स ऑफिस आंकड़े बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक़ हैं)
aajtak.in