सक्सेसफुल होने के लिए कैलाश खेर ने किया खूब संघर्ष, हर साल बर्थडे पर लॉन्च करते हैं फ्रेश टैलेंट

खुद कैलाश खेर का ये मानना है कि उन्होंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया. कैलाश खेर ने संघर्ष के दौरान ये महसूस किया कि दुनिया में इतने सारे टैलेंटेड लोग हैं जिन्हें कोई मंच नहीं मिल पाता कि वे परफॉर्म कर सकें.

Advertisement
कैलाश खेर कैलाश खेर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST

कैलाश खेर आज अपनी यूनीक आवाज के लिए जाने जाते हैं. आज वे एक सेलिब्रिटी सिंगर हैं. देश और दुनिया के कोने-कोने में परफॉर्म करने के लिए जाते हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है. मगर पद्मश्री कैलाश खेर के लिए ये मुकाम पाना इतना आसान नहीं था. उन्हें दर-दर की ठोकरे अपने जीवन में खानी पड़ीं. उनकी आवाज को रिजेक्ट कर दिया जाता था. मगर आज वे इस मुकाम पर पहुंच गए हैं कि अपने जन्मदिन के मौके पर वे हर साल एक फ्रेश, एक न्यू टैलेंट को मौका देते हैं. 7 जुलाई को वे अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं.

Advertisement

खुद कैलाश खेर का ये मानना है कि उन्होंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया. कैलाश खेर ने संघर्ष के दौरान ये महसूस किया कि दुनिया में इतने सारे टैलेंटेड लोग हैं जिन्हें कोई मंच नहीं मिल रहा है कि वे परफॉर्म कर सकें. इसलिए कैलाश खेर ने नई उमंग नाम से एक ऑर्गेनाइजेशन बनाई जहां पर नए टैलेंट्स को स्पेस दी जाती है. हर साल कैलाश खेर अपने जन्मदिन के मौके पर नए टैलेंट लॉन्च करते हैं.

विंदु संग लाइव आए सिद्धार्थ शुक्ला, फैन्स ने जमकर बरसाया प्यार, Video

कैलाश खेर को सबसे पहले पॉपुलैरिटी मिली सॉन्ग टूटा टूटा एक परिंदा से. इसके बाद साल 2004 में आई फिल्म स्वदेश में उन्होंने यूं ही चला चल राही गाना गाया. उन्होंने ये गाना उदित नारायण के साथ गाया. इसे भी खूब पसंद किया गया. फिर कैलाश खेर का सफर तेजी से आगे बढ़ता गया.

Advertisement

क्योंकि सास भी कभी बहू थी: 3 एक्टर्स ने किया मिहिर का रोल, मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे अमर उपाध्याय

उन्होंने किसना, टैंगो चार्ली, काल, सरकार, क्योंकि, दोस्ती, फना, आप की खातिर, कोरपोरेट, ट्रैफिक सिगनल, आजा नचले जैसी फिल्मों में काम किया. दसविदानिया फिल्म में गाया गया उनका गाना मेरी मां सुपरहिट रहा. इसके बाद वे दिल्ली 6, अजब प्रेम की गजब कहानी, कमीने, कार्तिक कॉलिंग कार्तिक, पाठशाला, तेरे नाल लव हो गया, क्या सुपर कूल हैं हम, बाहुबली, और पोस्टर बॉयज जैसी फिल्मों में गाने गा चुके हैं.

बॉलीवुड फिल्मों के अलावा एल्बम्स भी सुपरहिट

सिंगल एल्बम्स की बात करें तो वे झूमो रे, कैलाशा, नैना चार और रंगीले जैसे एल्बम्स निकाल चुके हैं जिन्हें खूब पसंद भी किया गया. सरकारी योजनाओं के लिए और एड में जिंगल्स के लिए भी कैलाश अपना आवाज दे चुके हैं. सुफिजम में तो उनकी कमांड है ही साथ ही भजन भी उनके काफी पॉपुलर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement