25 साल की पॉप स्टार ने छोड़ा करियर, फिर किया सुसाइड? जानें क्या थी वजह

दक्षिण कोरिया की एक 25 वर्षीय पॉप स्टार सुली अपने घर में मृत पाई गईं. पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.

Advertisement
पॉप स्टार सुली पॉप स्टार सुली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

दक्षिण कोरिया की एक 25 वर्षीय पॉप स्टार सुली अपने घर में मृत पाई गईं. पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बीबीसी को बताया कि पॉप स्टार के मैनेजर ने उन्हें घर में मृत पाया. उनकी मौत किस वजह से हुई इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है,  जांच की जा रही है.

बैंड एफ (एक्स) की सदस्य रह चुकी स्टार का असली नाम चोई जिन-री है. उसके इंस्टाग्राम पर 50 लाख फॉलोअर्स हैं. अपने एक्टिंग करियर में ध्यान लगाने के लिए उन्होंने 2015 में बैंड छोड़ दिया था.

Advertisement

खबरों के मुताबिक, ऑनलाइन मिल रही अभद्र टिप्पणियों के चलते सुली ने अपने के-पॉप वर्क से दूरी बना ली थी. बता दें कि सुली के-पॉप स्टार जोंघ्युन की अच्छी दोस्त थीं. वो 2017 में उसके अंतिम संस्कार में भी शामिल हुई थीं.

इस शो के लिए सुली को मिला अवॉर्ड

सुली ने 2005 में टीवी में काम करना शुरू किया. वो फैशन किंग (2014) और रियल (2017) फिल्मों में भी दिखाई दीं. सुली ने 2012 में टेलीविजन शो टू द ब्यूटीफुल यू में अपनी भूमिका के लिए न्यू स्टार अवॉर्ड भी जीता.

पैनिक डिसऑर्डर से जूझ रही थी सुली

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, सुली पैनिक डिसऑर्डर से जूझ रही थी और हाल ही में एक रियलिटी शो में इस बारे में बात की थी. सुली ने कहा था- मेरे करीबी लोगों ने भी मुझे छोड़ दिया था. मैं उनसे आहत थी और महसूस किया कि कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जो मुझे समझता है, सभी ने मुझे अलग कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement