मां के हाथ के पराठे बेहद पसंद हैं: नील सेठी

फिल्म 'द जंगल बुक' में 'मोगली' का किरदार निभा रहे नील सेठी से बातचीत के पेश हैं कुछ मुख्य अंश.

Advertisement
नील सेठी नील सेठी

स्वाति गुप्ता

  • मुंबई,
  • 03 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

8 अप्रैल को भारत में 'द जंगल बुक' फिल्म रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में 'मोगली का किरदार निभा रहे नील सेठी से बातचीत के पेश हैं कुछ मुख्य अंश.

कैसा रहा आपका ऑडिशन?
मैं एक इंडियन डांस क्लास में भांगड़ा की प्रैक्टिस कर रहा था. मेरी डांस टीचर ने मुझे इस ऑडिशन के बारे में बताया लेकिन मैंने कभी एक्टिंग के बारे में सोचा नहीं था. फिर मैंने ऑडिशन दिया और बाद में सेलेक्शन की कॉल आई और हम लोग लॉस एंजेलिस फिल्म की शूटिंग करने के लिए चले गए.

Advertisement

आपका निक नेम क्या है ?
लोग मुझे बस नील के नाम से बुलाते हैं.

ऑडिशन में और कितने लोग थे ?
वहां लगभग 2000 बच्चे थे और सबने ऑडिशन दिया.

अगर आप बहुत ज्यादा फेमस हुए तो किस नाम से पुकार जाना चाहेंगे, 'नील' या 'मोगली' ?
नील के नाम से.

शूटिंग कितने दिनों तक हुई ?
ये पूरे नौ महीने की शूटिंग थी, जब मोशन को फिल्माया गया और फिर बाकी के 6 महीने लाइव एक्शन हुए.

खुद में और मोगली में क्या समानता पाते हैं ?
हम दोनों में एक समानता है की किसी भी चीज को पाने के लिए हम बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं और उसे पाकर ही दम लेते हैं.

आपने क्या ये किताब पहले पढ़ी थी ?
जब मुझे ऑडिशन के बारे में बताया गया तो मैंने पहले बनी हुई इस फिल्म 'द जंगल बुक- द ओल्ड क्लासिक' को देखा और मुझे वो फिल्म पसंद भी आई थी.

Advertisement

आपने भारत में बनाई गई 'जंगल बुक' सीरीज को देखा था ?
नहीं, मैंने वो नहीं देखी है.

ऑडिशन के दौरान आपने कौन सा सीन निभाया था ?
मैंने 'बलु' नामक भालू के साथ होने वाले सीन का ऑडिशन दिया था. मैंने अपने 'कराटे' की प्रतिभा को भी दिखाया. उन्होंने मुझसे कोई खेलकर दिखाने को कहा तो मैंने टेनिस का फेक खेल खेला.

और कौन सा खेल पसंद है ?
फुटबॉल, बास्केटबॉल और बेसबॉल. मैं कुछ भी खेल सकता हूं.

शूटिंग के दौरान आपने स्कूल मिस किया ?
हां, काफी स्कूल मिस हुआ लेकिन मेरी टीचर ने काफी मदद की,

आपने 2 साल पहले इस फिल्म की शूटिंग की ?
हां, मैं उस समय लगभग 10 साल का था और अभी मैं 12 साल का हो गया हूं .

आपने यह फिल्म देखी ?
हां मैंने हाल ही में शिकागो में यह फिल्म देखी,

आपको 'मोगली' के अलावा और कौन सा किरदार ज्यादा पसंद है ?
मुझे 'बलु' का किरदार काफी अच्छा लगा. वह काफी फ्री रहता है और उसे किसी बात की चिंता नहीं होती उसे मोगली से बेहद प्यार है और वह काफी शांत किरदार है.

आप अपनी बहन के काफी करीब हैं ?
जी हां, वह 18 साल की है और मैं उसके काफी करीब हूं. वह कॉलेज में पढ़ती है और हम लोग साथ में खेलते हैं.

Advertisement

आपको ये गाना 'जंगल जंगल बात चली है' कैसा लगा?
काफी कूल गाना है, मुझे बहुत अच्छा लगा.

आपको किरदार के लिए अपने बाल भी बढ़ाने पड़े थे ?
नहीं, ऐसा तो नहीं था. मुझे थोड़े बाल बढ़ाने पड़े थे और कुछ एक्सटेंशन भी लगाए गए थे. काफी अच्छा और कम्फर्टेबल था.

शूटिंग कैसी थी ?
बस सिर्फ मैं था और हर तरफ ब्लू और ग्रीन स्क्रीन थी. मुझे सब कुछ महसूस करके एक्टिंग करनी थी क्योंकि एनिमेटेड चीजों को देख पान काफी मुश्किल काम था.

कोई मुश्किल सीन था ?
हां, कीचड़ वाला एक सीन काफी मुश्किल था क्योंकि पहले मुझे कीचड़ में लिपटना था फिर उसे कोल्ड वाटर से क्लीन किया जाना था काफी अजीब सा कीचड़ था.

हॉलीवुड और बॉलीवुड में आपका पसंदीदा एक्टर कौन है ?
मुझे क्रिस इवांस काफी पसंद है उनकी 'कैप्टेन अमेरिका' मुझे बहुत अच्छी लगती है. बॉलीवुड में मुझे प्रियंका चोपड़ा अच्छी लगती हैं.

जब आप शूटिंग नहीं करते हैं तो क्या करते हैं ?
बस सोकर उठता हूं और स्कूल चला जाता हूं. वापस घर आकर दोस्तों के साथ खेलता हूं और बस यही करता हूं.

मां के हाथ का बनाया गया क्या पसंद है ?
मुझे पराठे काफी पसंद हैं. वो सबसे अच्छा पराठा बनाती हैं और गुलाब जामुन भी मुझे पसंद है.

Advertisement

सुना है आपको इंडिया में गोलगप्पे काफी अच्छे लगते हैं ?
ये बहुत कूल है. जहां भी जाओ आपको गोलगप्पे जरूर मिलते हैं. बहुत लजीज होते हैं.

आपको हिंदी आती है?
थोड़ी-थोड़ी

बॉलीवुड की कोई फिल्म देखी ?
मुझे याद तो नहीं लेकिन मैंने 'तलवार' फिल्म देखी थी.

आप बॉलीवुड में फिल्में करना चाहेंगे?
हां, क्यों नहीं. यहांं बहुत कूल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement