जेपी दत्ता ने इस एक्टर की तलाकशुदा पत्नी से भागकर की थी शादी

बॉलीवुड को शानदार वॉर फिल्में देने वाले राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जेपी दत्ता का आज बर्थडे है. उनका जन्म मशहूर डायरेक्टर ओपी दत्ता के घर में 3 अक्टूबर को हुआ था. पिता से फिल्म मेकिंग की कला विरासत में मिली थी.

Advertisement
जेपी द्ता संग बिंदिया गोस्वामी जेपी द्ता संग बिंदिया गोस्वामी

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 03 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST

बॉलीवुड को शानदार वॉर फिल्में देने वाले राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जेपी (ज्योति प्रकाश) दत्ता का आज बर्थडे है. उनका जन्म मशहूर डायरेक्टर ओपी दत्ता के घर में 3 अक्टूबर को हुआ था. पिता से फिल्म मेकिंग की कला विरासत में मिली थी. उन्होंने इसे ही अपना करियर बनाने का फैसला किया. जेपी ने बॉर्डर, एलओसी और पलटन जैसी फिल्में बनाई हैं. उन्हें देशभक्ति फिल्मों का सरताज कहा जाता है. उनके लव लाइफ की बात करें वह भी किसी फिल्म से कम नहीं हैं. उन्होंने बॉलीवुड एक्टर की तलाकशुदा पत्नी से शादी की थी लेकिन यह इतना आसान नहीं था.

Advertisement

असल जिदंगी में जेपी दत्ता काफी शांत इंसान हैं लेकिन शादी के मामले में उन्होंने इसके विपरीत काम किया था. जेपी ने तलाकशुदा एक्ट्रेस बिंदिया गोस्वामी से भागकर शादी की थी, जो कि उनसे उम्र में 13 साल छोटी थी. बिंदिया की पहले बॉलीवुड एक्टर विनोद मेहरा से शादी हुई थी, लेकिन ये शादी ज्यादा समय तक चल नहीं पाई. इसके बाद दोनों ने तलाक लेकर अपने अपने रास्ते अल करने का फैसला किया.

बता दें कि फिल्म सरहद के सेट पर जेपी और बिंदिया की पहली मुलाकात हुई थी. दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे. इसके बाद फिर उन्होंने एक दूसरे से शादी करने का फैसला किया, लेकिन बिंदिया के घर वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे. इसके बाद बिंदिया ने घर से भागकर जेपी दत्ता को अपना हमसफर बनाया था. दोनों की दो बेटियां निधि और सिद्धि हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement