डिंपल कपाड़िया के काम से बेहद इंप्रेस हॉलीवुड एक्टर, कही ये बात

लेजेंडरी डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म टेनेट में काम कर रहे एक्टर ने कहा कि डिंपल कपाड़िया को लेकर सेट पर काफी उत्साह था वही उन्होंने कहा था कि वे नर्वस फील कर रही हैं.

Advertisement
जॉन डेविड वॉशिंगटन और डिंपल कपाड़िया जॉन डेविड वॉशिंगटन और डिंपल कपाड़िया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

हॉलीवुड के महान डायरेक्टर्स में शुमार क्रिस्टोफर नोलन अपनी नई फिल्म टेनेट के चलते चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म का हाल ही में नया ट्रेलर रिलीज हुआ था और इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने तो सराहा ही था साथ ही ट्रेलर में डिंपल कपाड़िया को देखकर भारतीय फैंस भी काफी उत्साह में नजर आए थे.

मुंबई बेस्ड टैलेंट मैनेजर पूर्वी लांविगिया वत्स ने डिंपल को नोलन की फिल्म में कास्ट करने का आयडिया प्लान किया था. डिंपल अकेली ऐसी भारतीय आर्टिस्ट हैं जो इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़ी हैं. डिंपल के साथ काम करने के अनुभव पर हाल ही में एक्टर केनेथ ब्रेनेग ने बात की.

Advertisement

पीटीआई के साथ वर्चुअल इंटरव्यू में बात करते हुए केनेथ ने कहा, डिंपल को लेकर सेट पर काफी उत्साह था और एक्ट्रेस ने बताया था कि वे काफी नर्वस फील कर रही हैं. लेकिन फिर मुझे पता चला था कि डिंपल ने नोलन और जॉन डेविड वॉशिंगटन के साथ रिहर्सल की है और उनकी एक्टिंग देखकर मुझे लगा ही नहीं कि वे नर्वस हैं. उनका रोल इस फिल्म में काफी महत्वपूर्ण है. इस फिल्म के लीड हीरो जॉन डेविड वॉशिंगटन फिल्म की शूटिंग खत्म होने तक डिंपल से काफी ज्यादा प्रभावित हो चुके थे.

फिल्म की रिलीज को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार

गौरतलब है कि इस फिल्म को 17 जुलाई, 2020 को रिलीज होना था. कोरोना वायरस इन्फेक्शन के डर से तमाम हॉलीवुड फिल्मों की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है. लेकिन ‘टेनेट’ के मेकर्स ने इस दौरान कुछ नहीं कहा है. अब इस फिल्म को रिलीज़ होने में डेढ़ महीने से भी कम समय बचा है. 22 मई को आए फिल्म के नए ट्रेलर में रिलीज डेट तो नहीं बताई गई लेकिन ट्रेलर के अंत में ‘कमिंग टु थिएटर्स’ लिखा नजर आता है.

Advertisement

इससे ये बात तो साफ है कि टेनेट ऑनलाइन यानी डिजिटल रिलीज नहीं होगी. हालांकि इस पर मेकर्स का ऑफिशियल बयान आना अभी बाकी है. इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद कई लोग इसे नोलन की ही लेजेंडरी फिल्म इंसेप्शन के कॉन्सेप्ट जैसी फिल्म बता रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement