पॉपुलर टीवी सीरियल इस प्यार को क्या नाम दूं? फेम बरुण सोबती के घर में खुशियों की किलकारी गूंजी है. वो पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी पश्मीन मनचंदा ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. कपल बेबी को लेकर काफी एक्साइटेड है. बेटी का जन्म 28 जून को हुआ. उन्होंने अपनी बेटी का नाम सिफत रखा है और इस नाम का मतलब होता है 'गुण' !
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबरे के मुताबिक, वरुण ने कंफर्म किया की वो पापा बन गए हैं. बेबी का जन्म 28 जून को हुआ. वरुण ने कहा- पापा बनने की खुशी अद्भुत है. इस फीलिंग को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है.
बता दें कि पश्मीन के बेबी शावर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इसे टीवी एक्ट्रेस और बरुण की दोस्त साई देओधर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया था. बेबी शावर के दौरान बरुण के फ्रेंड जैसे गौतम हेगड़े, सनाया ईरानी, करण वाही, अक्षय डोगरा, आभास मेहता, दलजीत कौर आए थे.
गौरतलब है कि बरुण और पश्मीन की शादी 2010 में हुई थी. दोनों एक-दूसरे को स्कूल के टाइम से जानते थे. पश्मीन ऑल गर्ल्स स्कूल में पढ़ती थीं लेकिन 9वीं क्लास में उन्होंने को-एड स्कूल में एडमिशन लिया जिसमें बरुण पढ़ते थे.
बरुण अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखते हैं. उनकी पत्नी की प्रेग्नेंसी की खबर भी बेबी शावर के टाइम पर पता चला था. वर्क फ्रंट पर, इस प्यार को क्या नाम दूं 3 में आखिरी बार नजर आए थे. इस शो से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी.
aajtak.in