ढाई साल पहले इश्कबाज फेम एक्ट्रेस ने की थी सगाई, खत्म हुआ 6 साल का रिलेशनशिप

टीवी स्टार मानसी श्रीवास्तव और मोहित अबरोल की सगाई टूटने की खबर सामने आ रही है. मानसी, मोहित अबरोल संग 6 साल तक रिलेशनशिप में थीं, लेकिन अब उन्होंने इस रिश्ते से अलग होने का फैसला ले लिया है. कपल ने 2016 में सगाई भी की थी.

Advertisement
मानसी श्रीवास्तव मानसी श्रीवास्तव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

टीवी स्टार मानसी श्रीवास्तव और मोहित अबरोल की सगाई टूटने की खबर सामने आ रही है. मानसी, मोहित अबरोल संग 6 साल तक रिलेशनशिप में थीं, लेकिन अब उन्होंने इस रिश्ते से अलग होने का फैसला ले लिया है. कपल ने 2016 में सगाई भी की थी. सगाई के ढाई साल बाद अब दोनों ने इसे खत्म करने का फैसला लिया है.

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, मानसी ने कहा, ''हां, हम अलग हो चुके हैं. कभी-कभी कुछ चीजों का मतलब नहीं होता है और हमने ये स्वीकार कर लिया है कि हम एक-दूसरे के लिए नहीं थे. हमारे पास एक-दूसरे के लिए कोई फीलिंग नहीं हैं. मोहित और मैंने एक दूसरे के बारे में कुछ भी गलत नहीं बोला है और न ही कभी करना चाहेंगे. इसके अलावा, मुझे सार्वजनिक रूप से अपने निजी जीवन के बारे में बात करना पसंद नहीं है और मैं उस गोपनीयता को अपने दम पर रखना पसंद करती हूं. "

बता दें कि दोनों ने अब एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है और अब बिल्कुल संपर्क में नहीं हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो इश्कबाज फेम मानसी इन दिनों वो दिव्या-दृष्टि में दिख रही हैं. दो दिल बंधे एक डोरी से, ससुराल सिमर का, पिटरसन हिल जैसे हिट शो में मानसी काम कर चुकी है. वहीं मोहित पोरस में काम कर चुके हैं. मोहित बालिका बधू, मेरी आशिकी तुमसे है और तन्हाइयां जैसे शो में दिख चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement