कौन होगा कसौटी में मिस्टर बजाज? करण ग्रोवर को रिप्लेस करेगा ये एक्टर

एक्टर विवान भटेना और करण सिंह ग्रोवर की मुलाकात हाल ही में देखने को मिली. इन दोनों एक्टर्स ने साथ में हैलोवीन सेलिब्रेट किया. इस मौके पर विवान भटेना का लुक काफी दिलचस्प था. इतना ही नहीं विवान ने कसौटी जिंदगी की 2 के नए मिस्टर बजाज होने की तरफ इशारा भी किया.

Advertisement
करण सिंह ग्रोवर, विवान भटेना, विवान की पत्नी और बेटी, बिपाशा बसु करण सिंह ग्रोवर, विवान भटेना, विवान की पत्नी और बेटी, बिपाशा बसु

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

एक्टर विवान भटेना और करण सिंह ग्रोवर की मुलाकात हाल ही में देखने को मिली. इन दोनों एक्टर्स ने साथ में हैलोवीन सेलिब्रेट किया. इस मौके पर विवान भटेना का लुक काफी दिलचस्प था, क्योंकि उन्होंने अपने बालों को सॉल्ट एंड पेपर रंग किया हुआ था. इतना ही नहीं विवान ने कसौटी जिंदगी की 2 के नए मिस्टर बजाज होने की तरफ इशारा भी किया.

Advertisement

विवान ने करण सिंह ग्रोवर, बिपाशा बसु, अपनी पत्नी और बेटी के साथ हैलोवीन पार्टी की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. इस फोटो के कैप्शन में विवान ने लिखा, '#meninblack करण सिंह ग्रोवर मिलिए मिस्टर बजाज से (सपोर्टिंग रोल में... वुमन इन ब्लैक बिपाशा बसु). थैंक यू अयाज खान हमें बेहतरीन डिनर पर बुलाने के लिए.'

बता दें कि विवान भटेना और करण सिंह ग्रोवर की दोस्ती सीरियल क्यूंकि सास भी कभी बहु थी के दिनों से है. दोनों ने सालों पहले इस सीरियल में काम किया था.

सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 में करण सिंह ग्रोवर ने मिस्टर बजाज का किरदार निभाया था. इस रोल को ओरिजिनल कसौटी में रोनित रॉय ने निभाता था. जनता के बीच अपने किरदार के साथ छा जाने के बाद करण सिंह ग्रोवर ने सीरियल कसौटी को अलविदा कह दिया है. करण के अचानक शो छोड़ने की वजह से उनके फैंस और को-स्टार्स को काफी झटका लगा था.

Advertisement

शो छोड़ने के बाद एक इंटरव्यू में करण ने मिस्टर बजाज के किरदार की तारीफ की थी और अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की थी. करण ने ये भी  कहा था कि वक्त आने पर वे शो पर वापसी करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement