एक्टर विवान भटेना और करण सिंह ग्रोवर की मुलाकात हाल ही में देखने को मिली. इन दोनों एक्टर्स ने साथ में हैलोवीन सेलिब्रेट किया. इस मौके पर विवान भटेना का लुक काफी दिलचस्प था, क्योंकि उन्होंने अपने बालों को सॉल्ट एंड पेपर रंग किया हुआ था. इतना ही नहीं विवान ने कसौटी जिंदगी की 2 के नए मिस्टर बजाज होने की तरफ इशारा भी किया.
विवान ने करण सिंह ग्रोवर, बिपाशा बसु, अपनी पत्नी और बेटी के साथ हैलोवीन पार्टी की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. इस फोटो के कैप्शन में विवान ने लिखा, '#meninblack करण सिंह ग्रोवर मिलिए मिस्टर बजाज से (सपोर्टिंग रोल में... वुमन इन ब्लैक बिपाशा बसु). थैंक यू अयाज खान हमें बेहतरीन डिनर पर बुलाने के लिए.'
बता दें कि विवान भटेना और करण सिंह ग्रोवर की दोस्ती सीरियल क्यूंकि सास भी कभी बहु थी के दिनों से है. दोनों ने सालों पहले इस सीरियल में काम किया था.
सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 में करण सिंह ग्रोवर ने मिस्टर बजाज का किरदार निभाया था. इस रोल को ओरिजिनल कसौटी में रोनित रॉय ने निभाता था. जनता के बीच अपने किरदार के साथ छा जाने के बाद करण सिंह ग्रोवर ने सीरियल कसौटी को अलविदा कह दिया है. करण के अचानक शो छोड़ने की वजह से उनके फैंस और को-स्टार्स को काफी झटका लगा था.
शो छोड़ने के बाद एक इंटरव्यू में करण ने मिस्टर बजाज के किरदार की तारीफ की थी और अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की थी. करण ने ये भी कहा था कि वक्त आने पर वे शो पर वापसी करेंगे.
aajtak.in