ओरु उदार फिल्म से लाइमलाइट में आने वाली प्रिया प्रकाश वारियर और उनके को-स्टार रोशन अब्दुल रहुफ इन दिनों चर्चा में हैं. चर्चा का विषय दोनों के इंस्टाग्राम पिक्चर्स हैं. दसअसल प्रिया ने रोशन के बर्थडे की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें दोनों की ट्यूनिंग लाजवाब लग रही है.
विंक गर्ल के नाम से मशहूर प्रिया प्रकाश वारियर की साड़ी वाली तस्वीरों का चर्चा अभी थमा भी नहीं था कि फिल्म ओरु उदार में उनके को-स्टार रोशन अब्दुल रहुफ के साथ प्रिया के रिलेशनशिप की खबरें आने लगी हैं. हाल ही में प्रिया ने रोशन के बर्थडे की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है. इन तस्वीरों में दोनों एक दूसरे के साथ शानदार लग रहे हैं. दोनों के रिलेशन की अफवाहें पहले भी थी. हालांकि दोनों ने कभी इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
पर उनकी इन ताजा तस्वीरों को देखकर प्रिया और रोशन के फैंस उनके रिलेशनशिप के कयास लगा रहे हैं. प्रिया ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए 'हैप्पी बर्थडे ओशा' लिखा है. एक तस्वीर में प्रिया और रोशन कैंडिड पोज में हैं. वहीं रोशन की एक तस्वीर में प्रिया ने वादे, प्यार और बॉन्डिंग की लंबी नोट लिखी है. प्रिया ने नोट के जरिए रोशन को हमेशा अपना साथ देने के लिए थैंक्यू कहा है.
प्रिया प्रकाश अभिनेत्री श्रीदेवी पर बन रही फिल्म श्रीदेवी बंगलो से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. ओरु उदार फिल्म में प्रिया के विंक वाले सीन ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था.
aajtak.in