जब पिता इरफान खान संग बाइक पर घूमा करते थे अयान, बेटे ने शेयर की इमोशनल पोस्ट

इरफान खान के बेटे अयान खान ने पिता संग एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. फोटो अयान की बचपन की है और वो पिता इरफान संग बाइक पर बैठे हुए हैं. इस समय सोशल मीडिया पर ये फोटो खूब वायरल हो रही है.

Advertisement
इरफान खान इरफान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

एक्टर इरफान खान का निधन पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए किसी सदमे से कम नहीं था. इतनी कम उम्र में एक्टर को सभी को यूं अलविदा कहना कचोट रहा था. अब इरफान खान तो हमारे बीच नहीं रहे हैं लेकिन उनकी फिल्में, उनकी यादें हमेशा के लिए हमारे दिल में बस गई हैं. बीते कुछ दिनों से इरफान का परिवार एक्टर के लिए इमोशनल पोस्ट भी लिख रहा है और उनकी पुरानी वीडियो और फोटोज भी शेयर कर रहा है.

Advertisement

बेटे ने शेयर की इरफान संग पुरानी फोटो

बाब‍िल के बाद अब इरफान खान के दूसरे बेटे अयान खान ने पिता संग एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. फोटो अयान की बचपन की है और वो पिता इरफान संग बाइक पर बैठे हुए हैं. फोटो में एक तरफ इरफान खान के चेहरे पर वही मुस्कान दिख रही है जिसके ऊपर फैंस हमेशा कायल रहते थे, तो वहीं दूसरी तरफ अयान बाइक पर आगे बैठे हुए हैं. अयान ने एक और फोटो शेयर की है जो कुछ साल पहले की है. फोटो में दोनों साथ खड़े दिख रहे हैं. अयान ने इन फोटो को शेयर कर एक कैप्शन भी लिखा है जो इस जिंदगी की सच्चाई भी है और उनकी अपने पिता के प्रति भावनाएं भी. इस समय सोशल मीडिया पर ये फोटो खूब वायरल हो है.

Advertisement

कोरोना को हराने के लिए बॉलीवुड-हॉलीवुड ने मिलाया हाथ, साथ करेंगे सबसे बड़ा कॉन्सर्ट

बाबि‍ल ने शेयर किया पापा इरफान का अनसीन वीड‍ियो, पानीपूरी खाते आए नजर

इरफान खान को यहां दें श्रद्धांजलि

पत्नी ने लिखी थी इमोशनल पोस्ट

कुछ दिन पहले इरफान की पत्नी सुतपा सिकदर ने भी उनकी फोटो पोस्ट करते हुए एक इमोशनल मैसेज लिखा था. सुतपा ने कहा कि उन्होंने कैसे कुछ भी खोया नहीं है. उन्होंने बताया था कि उन्होंने बहुत कुछ कमाया है. वो पोस्ट भी फैंस के दिल को छू गया था.

वैसे खुद इरफान भी अपनी पत्नी ने काफी प्यार करते थे. उन्होंने कहा भी था कि अगर उन्हें मौका मिले तो वे अपनी पत्नी के लिए जीना चाहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement