इरफान की मौत से सदमे में परिवार, भाई घर नहीं आया लेकिन अब मां के साथ है

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का बुधवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया. इरफान के निधन के बाद नेता से लेकर अभिनेता तक ने शोक व्यक्त किया. इरफान के जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है.

Advertisement
इरफान खान इरफान खान

देव अंकुर

  • मुंबई,
  • 29 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का बुधवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया. इरफान के निधन के बाद नेता से लेकर अभिनेता तक ने शोक व्यक्त किया. इरफान के जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. अब इरफान के भाई इमरान और सलमान खान ने कुछ अनसुने किस्से शेयर किए हैं.

इमरान ने बताया कि इरफान को पतंग उड़ाने, क्रिकेट खेलने और घुड़सवारी का बहुत शौंक था. वह मेरे काफी करीब था और पिता के निधन के बाद सारे परिवार की जिम्मेदारी हमारे ऊपर ही थी. इरफान का झुकाव हमेशा क्रिकेट और पतंग उड़ाने की तरफ, लेकिन एक्टिंग उसका जुनून था. हम सभी साथ में क्रिकेट खेलते थे और पतंग उड़ाते थे. वह कुछ अलग करना चाहता था. इरफान हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए आगे आता था.

Advertisement

सलमान ने भी इस दौरान अपने भाई की कई बातें याद कीं. इरफान खान ने ही बचपन में सलमान को सवाई मान सिंह स्टेडियम में स्विमिंग करना सिखाया था. इस दौरान दोनों साथ में पतंग भी उड़ाया करते थे और इरफान को ये करना काफी पसंद भी था.

जब इरफान ने बोला- 'मैं जरूर आउंगा'

एक अन्य इंटरव्यू में इरफान के भाई इमरान ने बताया, 'इरफान अपनी मां सईदा बेगम की शवयात्रा में शामिल नहीं हो पाया था, लेकिन इरफान ने वादा किया था कि वह जल्द ही आएगा. अब इरफान के निधन की खबर सुनकर पूरा परिवार गहरे सदमे में हैं. परिवार कुछ दिन पहले तक इरफान की मां के निधन का शोक मना रहा था और अब इरफान के जाने की ही खबर आ गई.'

इमरान ने कहा, 'इरफान मां की शवयात्रा में जयपुर नहीं आ पाया था, लेकिन उसने वादा किया था कि वह जल्द ही यहां आएगा. इरफान ने कहा था कि फिक्र न करो मैं आउंगा.'

Advertisement

इरफान के भाई ने कहा, 'इरफान जयपुर नहीं आ सकता था लेकिन अब वह अपनी मां के साथ है.' इरफान के निधन की खबर से उनके फैन्स और परिवार सभी दुखी हैं. कई बॉलीवुड हस्तियों और इरफान के को-स्टार्स रहे एक्टर्स ने अपना शोक व्यक्त किया था.

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन, 54 साल की उम्र में कैंसर के चलते तोड़ा दम

लॉकडाउन में सुपुर्द-ए-खाक होंगे इरफान खान, जनाजे में शामिल होंगे 20 लोग

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement