इलियाना डिक्रूज ने शेयर की डॉगी के साथ फोटो, लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

इस फोटो पर फैन्स ने ढेरों कमेंट्स किए हैं. लाखों बार लाइक की गई इस फोटो पर एक यूजर ने लिखा, डॉगी तो मुझे तब तक नहीं दिखा जब तक मैंने कैप्शन नहीं पढ़ा.

Advertisement
इलियाना डिक्रूज इलियाना डिक्रूज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहने वाली एक्ट्रेसेज में से एक हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसे काफी पसंद किया जा रहा है और कई फैन्स इस तस्वीर पर इलियाना के मजे ले रहे हैं. तस्वीर में इलियाना ऑफ शोल्डर वन पीस ड्रेस पहने नजर आ रही हैं और वह फ्लोर पर बैठी हुई हैं.

Advertisement

इलियाना डिक्रूज की ये ड्रेस ब्लैक एंड व्हाइट है और वह जिस फ्लोर पर बैठी हैं वह भी ब्लैक एंड व्हाइट है. इतना ही नहीं उनके पास एक डॉगी भी बैठा हुआ है जो कि ब्लैक एंड व्हाइट है. इस डैलमेशन डॉग इलियाना डिक्रूज की ड्रेस और फ्लोर के बीच कॉमन चीज यही है कि सभी ब्लैक एंड व्हाइट हैं और तस्वीर को भी ब्लैक एंड व्हाइट मोड पर क्लिक किया गया है.

इलियाना की फोटो पर लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स

इस फोटो पर फैन्स ने ढेरों कमेंट्स किए हैं. लाखों बार लाइक की गई इस फोटो पर एक यूजर ने लिखा, "डॉगी तो मुझे तब तक नहीं दिखा जब तक मैंने कैप्शन नहीं पढ़ा." इलियाना ने कैप्शन में लिखा है कि जाहिर है कि आपका डॉगी डिनर का इंतजार कर सकता है लेकिन नहीं आप नहीं कर सकते." कमाल की बात है कि तस्वीर में ज्यादातर लोगों का शुरू में पैटर्न की वजह से ध्यान डॉग पर नहीं जाता.

Advertisement

कई यूजर्स ने लिखा है कि उन्हें कुत्ता शुरू में नहीं दिखाई दिया. एक यूजर ने लिखा, "कमाल है कि कुत्ता भी ब्लैक एंड व्हाइट है." एक दूसरे यूजर ने लिखा, "अरे कमाल है डॉगी भी है. कॉमोफ्लॉज टेक्निक." बात करें इलियाना के वर्क फ्रंट की तो इलियाना साल 2019 में फिल्म पागलपंती में नजर आई थीं और अगले साल उनकी फिल्म द बिग बुल रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement